कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा और मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की लड़ाई अब नया मोड़ लेती जा रही है. जहाँ सुनील ने इस शो को छोड़ दिया है. वही उनके साथ में अन्य साथी कलाकर चन्दन प्रभाकर और अली असगर ने भी शो को बाय बाय कह दिया है. ऐसे में कपिल शर्मा जो कि शो के होस्ट के साथ साथ में शो के प्रॉड्यूसर भी है सुनील को मनाने में लगे हुए है और सुनील को लेकर कई सारे ट्वीट्स कर चुके है और अपने इन ट्वीट में वे सुनील से माफ़ी भी मांग चुके है. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुई बिग फाइट ने एक और दिलचस्प मोड़ ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार कपिल को 107 करोड़ के घाटे का भार उठाना पड़ सकता है. सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद कपिल के शो की पूरी टीम ने द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है. इस शो की बढ़ती हुई टीआरपी को देखते हुए सोनी टीवी ने इस शो की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया था जो कि अप्रैल में खत्म होने वाला था. इसके लिए कपिल शर्मा को 107 करोड़ भी दे दिए गए थे. बहरहाल यह भी सुनने में आया है की कपिल को छोड़कर सुनील व कीकू अब जल्द ही एक अप्रैल को अपने एक लाइव शो के जरिये दर्शको से रूबरू होने वाले है. कपिल और उनके साथियों की अनबन से पूरा बॉलीवुड है सदमे में कपिल शर्मा के झगडे का फिरंगी पर भी हो सकता है बुरा असर