कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो की मदद से आज सफलता के शिखर पर पहुच गए है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा को सोनी TV की तरफ से शो के लिए 110 करोड़ रूपए का का ऑफर दिया गया था. यानि की कपिल शर्मा केवल अपने शो से ही हर माह 9 करोड़ रूपए की कमाई करते है. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है की कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के बाकि स्टार्स की कमाई. सुनील ग्रोवर करैक्टर: डॉ. मशहूर गुलाटी फीस: 10-12 लाख रूपए Per day नवजोत सिंह सिध्धू फीस: 8-10 लाख रूपए Per day सुमोना चक्रवर्ती कैरक्टर: सरल गुलाटी फीस: 6-7 लाख रूपए Per day कीकू शारदा कैरक्टर: संतोष फीस: 5-7 लाख रूपए Per day अली असगर करैक्टर: पुष्प नानी फीस: 5-7 लाख रूपए Per day चन्दन प्रभाकर करैक्टर: चंदू चायवाला फीस: 4-6 लाख रूपए Per day ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- कभी कपिल शर्मा थे इनके दीवाने, भाई ने खोला राज.... नीतू ने भी सभी के सामने ऋषि का 'खुल्लम खुल्ला..' खोल दिया राज..... अब कपिल के शो पर ऋषि व नीतू का नजर आया खुल्लम खुल्ला....देखिये तस्वीरे