करण देओल की पहली फिल्म 'पल पल..' ने पकड़ी रफ़्तार, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास, 20 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में करण देओल के साथ सहर बाम्बा ने भी डेब्यू किया है. रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. हालांकि दूसरे दिन फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के अनुसार, फिल्म ने दूसरे यानी शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाए हैं.

इस हिसाब से फिल्म दो दिनों में सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. करण देओल की इस डेब्यू फिल्म के साथ ही अभिनेत्री सोनम कपूर की 'द जोया फेक्टर' और संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' भी रिलीज हुई है. हालांकि कमाई के मामले में इन तीनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी कमज़ोर रहा. फिल्म 'पल पल दिल के पास' शुक्रवार को महज 1-1.10 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई थी. 

यदि फिल्म की कहानी की बात करें तो 'पल पल दिल के पास' में करण देओल, एक ट्रैकिंग कंपनी के मालिक हैं, ये कंपनी मनाली में स्थित है. वहीं सहर बाम्बा फिल्म में दिल्ली की एक लड़की का रोल कर रही हैं, जो एक असाइनमेंट के बहाने करण की कंपनी को जॉइन करती हैं. इस फिल्म में मनाली की खूबसूरती को बखूबी दर्शाया गया है. हालांकि फिल्म की कहानी दर्शकों पर अपना असर नहीं छोड़ पाई है.

Dream Girl : 1 हफ्ते में इतनी कमाई कर गई 'पूजा' की कहानी...

प्रस्थानम कलेक्शन : पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है संजय-मनीषा की फिल्म

The Zoya Factor : पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है सलमान-सोनम की फिल्म

 

Related News