बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो कॉफी विद करण को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. जब से इस शो में हार्दिक पंड्या और के. एल राहुल आए हैं तब से तो शो की और ज्यादा चर्चा होना शुरू हो गई है. दरअसल पंड्या ने इस शो में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दें दिया था और इसके बाद से ही उनके सोशल मीडिया पर फजीहत हो रही है. हाल ही में इस विवाद पर शो के होस्ट करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. करण ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस विवाद के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है. जी हाँ... उन्होंने कहा कि, 'इस पूरे मामले के लिए मैं भी उतना ही जिम्मेदार हूं, जितना कि वे दोनों. वो मेरा शो था. मैंने उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया था और उनसे सवाल पूछे थे. इसलिए मैं भी इस गलती का हिस्सा हूं. बेचैनी की वजह से मैं कई रात सोया नहीं हूं. मुझे लगता है कि कैसे मैं इस नुकसान को ठीक कर सकता हूं. मेरी बात कौन सुनेगा. अब चीजें मेरे कंट्रोल से बाहर हो चुकी हैं.' करण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि, 'शो की शूटिंग के दौरान कंट्रोल रूम में जो महिलाएं थीं, उन्हें भी खिलाड़ियों के बयान ने असहज नहीं किया. मैंने उन दोनों से वही सवाल पूछे थे जो मैं शो में आए दूसरे मेहमानों से पूछता हूं. उनके जवाबों पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं था. कंट्रोल रूम में 16-17 लड़कियां हैं. शो को पूरी तरह से महिलाएं चलाती हैं, वहां मैं ही सिर्फ एक पुरुष हूं. किसी को लगा कि हार्दिक वाइल्ड हैं, किसी को वे पागल, फनी लगे. लेकिन कोई भी महिला मेरे पास ये कहने नहीं आई कि उन्हें बयान आपत्तिजनक लगे हैं.' Good News : अक्षय की अगली फिल्म की डेट आई सामने, करण जौहर ने किया ट्वीट देशभक्ति के जज़्बे के बाद अब डर से होगा विक्की कौशल का सामना हार्दिक पांड्या के साथ ही करण जौहर को भी कसूरवार मानते हैं श्रीसंत