बॉलीवुड में काफी लम्बे समय से परिवारवाद यानी 'नेपोटिज्‍म' मुद्दे पर बहस चल रही है. इस बहस में कंगना रनौत, करण जौहर समेत कई सारे कलाकार सामने आ चुके है. और इस बार करण जौहर ने खुद के साथ अक्षय खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा को भी इस मुद्दे में जोड़ लिया है. अपनी आने वाली फिल्म 'इत्तेफाक' के प्रोमोशन इवेंट में करण ने एक बार फिर 'नेपोटिज्‍म' पर बहस छेड़ दी. फिल्म 'इत्तेफाक' शाहरुख़ खान के रेड चिलीज एंटरटेंमेंट और करण की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित फिल्म है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में है. सोमवार को मुंबई में फिल्म के प्रमोशन इवेंट में करण ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'मैं आज यह कहना चाहुंगा कि इस प्‍लेटफॉर्म पर दो लोग परिवारवाद से दूर यानी शाहरुख खान और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और बाकी हम जैसे सोनाक्षी सिन्‍हा जो दिग्‍गज एक्‍टर शतृघ्‍न सिन्‍हा की बेटी हैं, और अक्षय खन्ना जो विनोद खन्ना के बेटे हैं, अभय और कपिल चोपड़ा, जो दिवंगत फिल्‍ममेकर रवि चोपड़ा के बेटै हैं, हम सब परिवारवाद के ब्रांड एम्‍बेस्‍डर हैं. यहां इस मंच पर हम सब एक साथ खड़े हैं और इससे यह साफ है कि यहां किस हद तक बराबरी है.' बता दे शाहरुख़ और करण ने 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माई नेम इज खान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मो में साथ काम किया है. करण जौहर की फिल्म 'इतिफाक' यश चोपड़ा की साल 1969 में आयी कल्ट क्लासिक फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर गर्लफ्रेंड संग शिरडी में दर्शन करने पहुंचे कपिल, 'फिरंगी' के लिए मांगी दुआ बॉलीवुड की 'दामिनी' अब इतनी बदल गई है... Bigg Boss-11 : प्रियांक शर्मा को मिली बिगबॉस से 'Last Warning'