भारत आजादी के 75वें वर्ष के शुभ मौके पर राष्ट्रीय महोत्सव सेलिब्रेट कर रहा है। इस अवसर पर हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर मूवी निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने भी स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप (Koo App) पर नए इंडिया का सपना (#NayeBharatKaSapna) नामक अभियान का एलान भी कर दिया है। करण ने KOO पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो जारी कर अपने फैंस से अपील की थी कि इस बार वह अपनी जिंदगी में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग ना कर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। करण जौहर को मिला दिग्गजों का साथ: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करण जौहर के कू ऐप (Koo App) का यह वीडियो पोस्ट पर बहुत वायरल हो रहा है और इस पर बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिलने लगी है। वीडियो जारी होने के उपरांत बॉलीवुड के मशूर गायक लेस्ली लुइस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो जारी करते हुए कहा है कि इस वर्ष वे प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे और जितना हो सकेगा वे पर्यावरण के बारे में पहले सोचेंगे। इसी के साथ-साथ बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री कोएना मित्रा ने भी सोशल मीडिया पर चल रहे इस कैंपेन को अपना समर्थन दिया और लिखा कि जल है तो कल है। इसलिए वह इस बार जल बचाने का संकल्प लेती हैं। Koo App On the occasion of 75th Year of Independence, I have decided to fight climate change #nayebharatkasapna #swatantratasankalp View attached media content - Leslee Lewis (@lesleelewisofficial) 1 Aug 2022 इस नए इंडिया के नए सपने में इंडियन वुमन क्रिकेटर मोना मेश्राम ने भी अपना एक वीडियो जारी करते हुए अपने फैन्स से अपील की कि इस वर्ष नई सोच के साथ प्रतिज्ञा ली जाए कि अब देश के हर गांव की हर घर से बेटी को खेलों में पूरा सहयोग मिलने वाला है। जिससे की वो अपनी ज़िन्दगी में भी आगे बढ़े और उनसे प्रभावित होकर समाज की सोच में भी एक बदलाव देखने को मिल रही है। Koo App जल है तो जीवन है, इसके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। ये लाइन हम खूब लिखते और पढ़ते हैं लेकिन इसे follow कितना कर पाते हैं, तो इस independence day मेरा स्वतंत्रता संकल्प है save water. मैं पानी के unnecessary use से बचूंगी और ज़्यादा से ज़्यादा पानी बचाने की कोशिश करूंगी। आप सब भी बताएं कि इस Independence day क्या है आपका #swatantratasankalp #independencedayresolution #nayebharatkasapna - Koena Mitra (@officialkoenamitra) 4 Aug 2022 इसी के साथ गुजरात टीम से इंडियन वुमन क्रिकेटर निकिता भुवा ने भी कहा है कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने ठान लिया है कि चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आए लेकिन इस बार वह हार नहीं मानाने वाली है। भारतीय महिला क्रिकेटर टीम में वह अपना नाम दर्ज़ करवा के ही मानेंगी और ना सिर्फ अपना नाम बल्कि आपकी देश का नाम रोशन करने वाली है। Koo App नए भारत के लिए सबसे ज़रूरी है नई सोच। तो आइये इस बार #NayeBharatkeSapna के साथ आज हम और आप एक प्रण लें और एक दूसरे को अपना समर्थन दें और देश का नाम रोशन करें | जय हिन्द ! @anuragthakur @YasMinistry @saiindia #nayebharatkasapna #swatantratasankalp View attached media content - mona meshram (@monameshram30) 5 Aug 2022 'रक्षाबंधन' का प्रमोशन करने इंदौर पहुंचे अक्षय, मिठाई-नमकीन लेकर लौटे वापस इस दिन रिलीज होगा ऋतिक-सैफ की फिल्म विक्रम-वेधा का टीजर ‘लाइगर’ का एक और गाना हुआ रिलीज, माँ से नजरें चुराकर अनन्या संग रोमांस करते दिखे विजय