#MenToo: इन लोकप्रिय स्टार्स ने मुंबई में दिया धरना

मुंबई के आजाद मैदान में #MenToo मूवमेंट के सपॉर्ट में शनिवार सुबह ऐक्टर्स सहित अलग-अलग फील्ड के लोगों ने शांतिपूर्ण धरना दिया. इस धरने में पूजा बेदी सहित कई पुरुष अधिकारों के समर्थक ऐक्टिविस्ट भी शामिल थे. यह धरना कुछ महिलाओं द्वारा पुरुषों को कानून का गलत इस्तेमाल कर फंसाने के मामलों में जागरुकता लाने के लिए आयोजित किया गया था. आइये जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

लोकप्रिय सीरियल 'संजीवनी 2' में मोहनीश बहल के साथ ये एक्टर आएंगे नज़र

हाल ही में एक मीडिया से हुई बात में करण ओबेरॉय ने कहा, 'गलत तरीके से मुझे रेप का आरोपी बनाए जाने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं ऐसे मामलों में अकेला पीड़ित नहीं हूं. ऐसे बहुत से पुरुष हैं जिन्हें ऐसे जुर्म में आरोपी बनाया गया है जो उन्होंने कभी किया ही नहीं. मैं यह #MenToo मूवमेंट के सपॉर्ट में यहां आया हूं क्योंकि मुझे लगता है कि किसी को भी न्याय उसके जेंडर के आधार पर नहीं दिया जाना चाहिए. अगर कानून का गलत इस्तेमाल किया जाए तो कोई पुरुष भी पीड़ित हो सकता है.' 

इन टीवी स्टार्स का हुआ ब्रेकअप, ये रही वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह धरना वास्तव फाउंडेशन नाम की संस्था द्वारा आयोजित किया गया था. इस धरने में कई मशहूर लोग जैसे ऐक्टिविस्ट बरखा त्रेहन, अमित देशपांडे और थिअटर पर्सनैलिटी डॉली ठाकोर व अन्य लोगों ने समान अधिकारों की मांग की. कुछ दिनों पहले एक महिला ने टीवी ऐक्टर करण ओबेरॉय पर रेप और अवैध वसूली के आरोप लगाए थे. इस मामले में करण को कई दिनों तक हिरासत में रहना पड़ा. हाई कोर्ट से जमानत पर करण को 7 जून को रिहा किया गया था. 

लुकाछिपी : कार्तिक-कृति की जोड़ी ने मचाया तहलका, TV पर करोड़ों लोगों ने लिया मजा

'अनूप जलोटा' ने बिग बॉस होस्ट करने को लेकर दिया बड़ा बयान

अशनूर कौर : गंभीर चोट के बाद भी की शूटिंग

Related News