भारत में कार्बन ने लांच किये 4 नए 4G स्मार्टफोन जाने कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली : भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने अपने एक नहीं बल्कि 4 नए 4G स्मार्टफोन लांच किया है. अलग अलग कीमत और स्पेसिफिकेशन वाले ये फोन है. कार्बन एक्वा नोट 4जी और के9 विराट 4जी स्मार्टफोन में 1.25GHz क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. दोनों 5.5 इंच के स्मार्टफोन अलग अलग कीमत में आते है. कार्बन नोट 4जी की कीमत 6,490 रुपए वहीं के9 विराट 4जी की कीमत 5,790 रुपए रखी गई है. वही 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा वा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा देखने को मिलेगा.

वही अन्य 2 स्मार्टफोन 5 इंच वाले के9 स्मार्ट 4जी और कार्बन टाइटेनियम विस्टा 4जी है. के9 स्मार्ट 4जी फोन में 1.2GHz क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और माली-T720 GPU दिया गया, रैम 1 GB के साथ रियर और फ्रंट 5 MP दिया गया है. कार्बन टाइटेनियम विस्टा 4जी में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज और 1जीबी रैम दी गई है. इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. इसके अलावा कीमत की बात करे तो के9 स्मार्ट 4जी की कीमत 5,090 रुपये और कार्बन टाइटेनियम विस्टा 4जी की कीमत 5,790 रुपए है.

 

गूगल लेकर आएगा उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा अभियान

2016 के सबसे फ़ास्ट चार्जिंग वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

 

Related News