VIDEO: किसानों पर लाठीचार्ज से पहले SDM ने पुलिसकर्मियों से कहा था- 'उठा-उठा कर मारना, सिर फोड़ देना'

चंडीगढ़: करनाल में पुलिस ने CM मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर बीते शनिवार को लाठीचार्ज कर दिया। मिली जानकारी के तहत इस दौरान लगभग 10 किसानों को चोट आई। वहीँ अब इन सभी के बीच करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में एसडीएम, पुलिसकर्मियों से विरोध प्रदर्शन करने वालों का सिर फोड़ देने के लिए कह रहे है। ऐसे में अब इस वीडियो पर कई कांग्रेस नेताओं और बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सवाल उठाया हैं। जी दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एसडीएम आयुष, पुलिसकर्मियों से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, 'किसानों के खिलाफ ताकत से कार्रवाई की जाए।'

केवल यही नहीं बल्कि इसके लिए उन्होंने लिखित आदेश भी देने के लिए कहा है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में एसडीएम, पुलिसकर्मियों के सामने खड़े होकर उन्हें निर्देश दे रहे हैं कि, 'कोई भी किसान बैरिकेड पार न कर पाए। ये बहुत सिंपल और स्पष्ट है। कोई कहीं से हो, उसके आगे नहीं जाएगा। अगर जाता है तो लाठी से उसका सिर फोड़ देना। कोई निर्देश या डायरेक्शन की जरूरत नहीं है, उठा-उठा कर मारना। हम किसी भी तरह से सिक्योरिटी ब्रीच नहीं होने देंगे। हमारे पास पर्याप्त फोर्स है।' इसके अलावा वह यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि, 'कोई इश्यू नहीं है।'

इसके बाद वह पुलिसकर्मियों से पूछते हैं मारोगे ना लठ? इसपर पुलिसकर्मी जवाब देने हैं यस सर। आगे वह कहते हैं, 'आप लोग हेल्मेट पहन लो। हम पूरी रात नहीं सोए हैं, दो दिनों से ड्यूटी कर रहे हैं, सब क्लीयर है ना? यहां से कोई बंदा आगे नहीं जाना चाहिए और अगर जाता है तो फिर उसका सिर फूटा हुआ दिखाई देना चाहिए।' वहीँ दूसरी तरफ किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है।

हाल ही में रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'सीएम-डिप्टी सीएम का करनाल में किसानों पर कातिलाना हमला करने का षड्यंत्र ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेशों से साफ है। जो पुलिस को सिर फोड़ने और सर पर लाठियां बरसाने का आदेश दे रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी, जनरल डायर सरकार है। किसानों पर लाठी चार्ज करवाकर एक बार फिर से जनरल डायर की याद दिला दी गई है।' वहीँ उनके अलावा बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि ये वीडियो एडिटेड है और डीएम ने ऐसा नहीं कहा है। अगर ऐसा है तो ये हमारे अपने नागरिकों के लिए लोकतांत्रिक भारत में अस्वीकार्य है।'

5 दिन में 1।5 लाख नए मामले दर्ज होने से केरल का हाल बेहाल, आखिर कर क्या रही है सरकार?

दिल्ली: दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पाकिस्तान की जेल में गुजारे 23 साल, अब स्वदेश लौटेंगे प्रह्लाद सिंह राजपूत

Related News