Karnataka 2nd PUC Result 2020 : थोड़ी देर में जारी होगा परिणाम, यहाँ चेक करें छात्र

छात्रों का लंबा इंतज़ार खत्म करने के लिए आख़िरकार कर्नाटक विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षा विभाग ने मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि छात्रों को बड़ा तोहफा देते हुए 2 पीयूसी परीक्षा के परिणाम की घोषणा विभाग आज करने जा रहा है। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परीक्षा परिणाम आज यानी 14 जुलाई, 2020 को साढ़े 11 बजे तक जारी कर दिया जाएगा। 

शिक्षा विभाग से जुड़े ऐसे छात्र जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। बता दें कि केएसईईबी की अधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in एवं karresults.nic.in है। इस साल परीक्षा में कुल 6.75 लाख छात्र पंजीकृत थे। इस परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से 21 मार्च के मध्य हुआ था। हालांकि कोरोना के कारण शेष पेपर 18 जून 2020 को आयोजित करवाए गए थे। 

 

छात्र इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम

- सबसे पहले छात्रों को परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जाना होगा। 

- अब छात्रों को होमपेज पर Karnataka 2nd PUC result के लिंक पर क्लिक करना होगा।  

- अब छात्रों के समक्ष एक नया पेज ओपन होग। इसमें आप रोल नंबर समेत आवश्यक जानकारी दर्ज करें। 

- अब इसे सब्मिट करें। 

- ये सभी प्रक्रिया पूर्ण करते ही आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा।  

- आप चाहे तो आगामी समय के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आप इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट भी लें सकते हैं। 

 

जारी हुआ MBOSE HSSLC 12वीं का परिणाम

 

CBSE 12th Result : जारी हुआ 12वीं का परिणाम, जल्द से जल्द यहाँ चेक करें छात्र

CBSE Result 2020 : जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतज़ार, इस तारीख़ से पहले आ सकते हैं नतीजें

Related News