कर्नाटक अपडेट: BJP 98, कांग्रेस 64, जेडीएस 29 सीट पर आगे

दक्षिण के सूबे कर्नाटक में 12 मई को हुए मतदान के नतीजे आज यानी 15 मई को आने वाले है, काउंटिंग शुरू हो चुकी है और अब तक  BJP 98, कांग्रेस 64, जेडीएस 29 सीट पर आगे  चल रही है. नतीजों के साथ कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब भी मिल जायेगा.  इस बात का खुलासा कुछ ही घंटे में हो जाएगा की कांग्रेस की ओर से सिद्धारमैया  या बीजेपी की ओर से बीएस येदियुरप्पा मे से गद्दी पर कौन बैठेगा या कोई तीसरा नाम ही बाजीमार लेगा.  बीएस येदियुरप्पा बीजेपी के बहुमत पाने की सूरत में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. कर्नाटक में बीजेपी से वरिष्ठ नेता पहले से ही बीजेपी की ओर से घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं, वही येदुरप्पा कांग्रेस की अगुवाई कर रहे है. देवगौडा फैक्टर का अपना महत्त्व है. 

  कर्नाटक लाइव अपडेट: 9:26 AM  

BJP 98, कांग्रेस 64, जेडीएस 29 सीट पर आगे   BJP के आर. अशोका को रुझानों में बढ़त   बेल्लारी में बीजेपी के रेड्डी ब्रदर्स आगे चल रहे हैं   हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे: यतींद्र, येदियुरप्पा के बेटे  शिमोगा से बीजेपी आगे चल रही है   बेंगलुरु में बीजेपी आगे चल रही है   मेंगलुरु में कांग्रेस चार, बीजेपी एक सीट पर आगे   वरुणा सीट से सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र आगे   कर्नाटक चुनाव: प्रियांक खड़गे चित्तापुर से आगे चल रहे हैं   रुझानों पर गहलोत ने कहा- राजनीति में रास्ते खुले रहते हैं   कर्नाटक चुनाव: बदामी सीट से सिद्धारमैया आगे चल रहे हैं   चामुंडेश्वरी से सीएम सिद्धारमैया 11 ह‍जार वोट से पीछे चल रहे हैं   धारवाड़ सीट पर कांग्रेस के विनय कुलकर्णी पीछे  

 

कर्नाटक @ 9 AM : BJP 96, कांग्रेस 90, जेडीएस 28 सीट पर आगे

कर्नाटक अपडेट: BJP 77, कांग्रेस 67, जेडीएस 25 सीट पर आगे

कर्नाटक अपडेट: कांग्रेस 61 बीजेपी 59 और जेडीएस 23 सीटों पर आगे

 

Related News