कर्नाटक चुनाव के नतीजो में अब तक BJP 93, कांग्रेस 81, जेडीएस 41 सीट पर आगे चल रही है. इस बात का खुलासा कुछ ही घंटे में हो जाएगा की कांग्रेस की ओर से सिद्धारमैया या बीजेपी की ओर से बीएस येदियुरप्पा मे से गद्दी पर कौन बैठेगा या कोई तीसरा नाम देवगौडा फैक्टर के चलते अपना कमल दिखा देगा तेजी से आते नतीजे और रुझान के लिए आप बने रहे न्यूज़ ट्रैक पर - कर्नाटक लाइव अपडेट: 9:52 AM BJP 93, कांग्रेस 81, जेडीएस 41 सीट पर आगे अमित शाह से मिलने के बाद प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु रवाना रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त प्रकाश जावड़ेकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की धारवाड़ में बीजेपी 3, कांग्रेस 2 सीट पर आगे यदगीर में बीजेपी 2, जेडीएस 2 सीट पर आगे बिदर में बीजेपी 1, कांग्रेस 3 सीट पर आगे चिकमंगलुरु में बीजेपी 4, कांग्रेस एक सीट पर आगे उडुपी में बीजेपी 3, कांग्रेस 2 सीट पर आगे बेल्लारी में बीजेपी 3, कांग्रेस 2 सीट पर आगे बिदर सीट पर बीजेपी को बढ़त चामुंडेश्वरी सीट पर सीएम सिद्धारमैया पीछे चल रहे हैं बेल्लारी में श्रीरामुलू ने मिठाई बांटना शुरू किया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जी. परमेश्वर आगे चल रहे हैं कर्नाटक अपडेट: BJP 98, कांग्रेस 64, जेडीएस 29 सीट पर आगे कर्नाटक @ 9 AM : BJP 96, कांग्रेस 90, जेडीएस 28 सीट पर आगे कर्नाटक अपडेट: BJP 77, कांग्रेस 67, जेडीएस 25 सीट पर आगे