कर्नाटक के रुझानों को देखे तो बीजेपी खुद के दम पर सरकार बनाने की और बढ़ रही है, अब तक प्राप्त रुझानों में BJP 120, कांग्रेस 59, जेडीएस 41 सीट पर आगे है. देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी बीजेपी अब एक और सूबे को अपने कुनबे में शामिल करने से बस जरा सी दूर लग रही है. वही यदुरप्पार की ताज पोषी भी पक्की मानी जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बैंगलूर के लिए निकल गए है और उनके पहुंचने से पहले ही जश्न शुरू हो चूका है. कर्नाटक लाइव अपडेट : डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट पर आगे चल रहे हैं मेंगलुरु में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया बदामी में फिर आगे निकले श्रीरामुलू, सिद्धारमैया पीछे, बदामी में श्रीरामुलू 305 वोटों से आगे, सिद्धारमैया पीछे चल रहे हैं आज शाम होगी जेडीएस की कोर कमेटी की बैठक रुझानों में बीजेपी को अभी तक 120 सीटें रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत कोराटगेरा सीट पर कांग्रेस के जी. परमेश्वर को बढ़त रामनगर सीट पर कुमारस्वामी आगे चल रहे हैं, कुमारस्वामी 2000 वोटों से पीछे चल रहे हैं राहुल गांधी के पास ना परफॉर्मेंस और ना मेहनत: संबित पात्रा कर्नाटक नतीजों के बीच सेंसेक्स में 400 अंक की बढ़त कर्नाटक में भगुआ जश्न की तैयारियां: बीजेपी 110, कांग्रेस 67, जेडीएस 44 सीट पर आगे कर्नाटक के रुझानों में बीजेपी 113, कांग्रेस 63, जेडीएस 45, अन्य 2 सीट पर आगे कर्नाटक में चला मोदी का जादू, बीजेपी 115 नॉट आउट - रुझान