कर्नाटक विधानसभा चुनावों के परिणामों के रुझान के साथ साथ राजनेताओ की बयान बाजिया शुरू हो चुकी है. देश में मोदी लहर बरक़रार है. कर्नाटक विधानसभा चुनावों के परिणामों के रुझान जिनमे अब तक बीजेपी 100 से ज्यादा सीटों पर काबिज होने की दावेदारी कर चुकी है. अपने दम पर सरकार बनाने का अमित शाह का दावा सही साबित हो रहा है वही येदुरप्पा भी ताजपोशी का एलान पहले ही कर चुके थे जो साकार होता दिख रहा है. कर्नाटक लाइव: BJP 111 कांग्रेस 68, जेडीएस 41 सीट पर आगे चल रही है. कर्नाटक चुनाव परिणामों पर बड़े बयान रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे: यतींद्र, येदियुरप्पा के बेटे कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी: पवन खेड़ा कर्नाटक में हमारे कार्यकर्ता मारे गए, सरकार ने कुछ नहीं किया: श्रीरामुलू हम हिंदुत्व के एजेंडे के साथ ही काम करते हैं: श्रीरामुलू 5 साल में सिद्धारमैया सरकार ने कुछ नहीं किया: श्रीरामुलू रुझानों पर गहलोत ने कहा- राजनीति में रास्ते खुले रहते हैं राहुल गांधी के पास ना परफॉर्मेंस और ना मेहनत: संबित पात्रा गठबंधन की जरूरत नहीं, हम बहुमत से जीतेंगे: सदानंद गौड़ा अब देश में कांग्रेस खोजो अभियान चलाना पड़ेगा: रमन सिंह कर्नाटक की जीत ऐतिहासिक है: रमन सिंह, छत्तीसगढ़ CM ये बीजेपी की सर्वव्यापी विजय है: रविशंकर प्रसाद बीजेपी ने सबके साथ, सबके विकास नारे के साथ चुनाव लड़ा: निर्मला सीतारमण जेडीएस को निपटाने के चक्कर में खुद निपट गई कांग्रेस: संजय सिंह, AAP अगर कांग्रेस, जेडीएस से गठबंधन करती तो नतीजा कुछ और होता: ममता बनर्जी कर्नाटक LIVE: रुझानों में BJP 113 कांग्रेस 67, जेडीएस 40 सीट पर.... कर्नाटक में भी मोदी लहर में बही कांग्रेस, सिद्धरमैया चामुंडेश्वरी सीट हारे कर्नाटक लाइव: BJP 120 सीटों पर आगे, अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे