कर्नाटक अब तक: सिद्दारमैया का इस्तीफा, बीजेपी 104 कांग्रेस 78 जेडीएस 38 सीटों पर जीती

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के परिणामों के तेजी से बदलते समीकरणों में बीजेपी ने अब तक 104 कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने कुल 38  सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, अन्य दल भी दो सीटों पर आगे चल रहे है. 

फ़िलहाल --

सिद्दारमैया ने इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा  बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है बंगलुरु में  येदियुरप्‍पा और कर्नाटक बीजेपी मंत्री राज्‍यपाल से मिलेंंगे  हाइकमान के लगातार संपर्क में हूं: येदियुरप्‍पा  हाइकमान के लगातार संपर्क में हूं: येदियुरप्‍पा  कांग्रेस ने एक निर्दलीय समर्थन का दावा किया  जेडीएस की सरकार बनाने को तैयार कांग्रेस  अमित शाह के निर्देश पर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी भाजपा  मैं कांग्रेस या जेडी(एस) से बात नहीं करना चाहताः येद्दियुरप्‍पा  बादामी से जीते मुख्यमंत्री सिद्दारमैया  मैं कांग्रेस या जेडीएस की बात नहीं करना चाहता: येदियुरप्‍पा  योजना बनाने के लिए पूर्ण नतीजेे का इंतजार: येदियुुुुरप्‍पा  धर्मेंद्र प्रधान, नड्डा, जावड़ेकर बेंगलुरु रवाना  शाम 4 बजे राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे सिद्दरमैया

 

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बड़ी उथल पुथल हो चुकी है. इस समय कर्नाटक की सियासत में. जहां एक ओर वोटो की गिनती जारी है और रुझान और परिणाम आ रहे है वही कांग्रेस ने समय से पहले गोवा और मेघालय वाली गलती न दोहराते हुए जेडीएस के कुमार स्वामी को सीएम पद ऑफर कर दिया है. इरादा साफ है बीजेपी को सत्ता से दूर रखना. वही बीजेपी और कांग्रेस राज्यपाल से मिलने की कोशिश में लगे है. कांग्रेस को राज्यपाल ने लौटा दिया है और कहा है की वे अंत तक परिणामों का इंतज़ार करना चाहते है. वही सिद्धारमैया ने शाम को अपना त्याग पत्र राज्यपाल सौपने का एलान कर दिया है.

 

कुछ इस तरह भी ट्रोल हो रहे है राहुल गाँधी...

कर्नाटक: भूचाल के बीच अब तक बीजेपी ने 75 कांग्रेस 43 जेडीएस ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की

कर्नाटक का गणित उलझा, कांग्रेस-जेडीएस ने एक साथ किया बीजेपी की नाक में दम

 

Related News