कर्नाटक लाइव: अब तक 24 प्रतिशत मतदान

कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में अब तक कुल 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. कुल 224 मे से 222 सीटों पर मतदान करने वाले कुल 4.96 करोड़ से अधिक मतदाता 2600 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले है. आर आर नगर सीट 10 हजार वोटर आईडी मिलने के घटना के कारण मतदान रद्द किया गया है . यहाँ 28 मई को मतदान के बाद 31  मई को मतगणना होगी .वही एक सीट पर प्रत्याशी की मौत के कारण मतदान नहीं किया जायेगा वही एक सीट पहले से ही रिज़र्व है. मतदान से पहले मतदाता के जहन में कर्नाटक के प्रमुख मुद्दे होंगे जो 15 मई को आने वाले परिणामो पर असर डालेंगे. 

कर्नाटक में इन मुद्दों पर लड़ा जा रहा है चुनाव - 1. भ्रष्टाचार को भूली सभी पार्टिया  2. लिंगायत को रिझाने को कोशिशे  3. राहुल गांधी का अकेला पर और बीजेपी की मोदी ब्रिगेड  4. कर्नाटक के मठ   5. सिद्धारमैया की छवि  6.  विंध्य के नीचे मोदी फैक्टर का असर  7. काँवेरी विवाद पर सूबा नाराज है  8. 2019 की कोड़ी खेलने की कोशिशों का दम  9. बीजेपी और जेडीएस में गुप्त समझौता 10. वर्चस्व और अस्तित्व की लड़ाई लड़ती बीजेपी-कांग्रेस इस बीच देवगौड़ा का किंग मेकर किरदार  

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बीजेपी नेता पर हमला

कर्नाटक: अनिल कुंबले ने डाला वोट, शांतिपूर्ण मतदान जारी

कर्नाटक चुनाव: मुख्यालय पहुंचे राहुल गाँधी, कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

Related News