मार्च माह में आयोजित की गई कर्नाटक PUC 2018 परीक्षा का परिणाम हल ही में घोषित कर दिया गया हैं. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.karresults.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. परिणाम टू ईयर पीयूसी परीक्षा के लिए घोषित किया गया है. इस परीक्षा में कुल 690142 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा में करीब 25 सरकारी महाविद्यालयों ने 100 फीसदी परिणाम दिए हैं. छात्र-छात्राओं के वर्ग की अलग-अलग बात की जाए तो यहां लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मार ली हैं. परीक्षा में 52.3 फीसदी लड़के और 67.1 फीसदी लड़कियों ने सफलता प्राप्त की हैं. आपको बता दे कि परिणाम री-वैराफिकेशन करने के लिए यदि आप अप्‍लाई करना चाहते हैं, तो आप 7 मई 2018 तक कर सकते है, जो कि आवेदन करने के अंतिम तिथि हैं. आप इस तरह आसानी से चेक कर सकते है अपना परीक्षा परिणाम... परीक्षा परिणाम देखने के लिए आपको निम्नलिखित 4 बिंदुओं का पालन करना होगा. - परिणाम देखने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.karresults.nic.in पर क्लिक करें. - इसके बाद आपको रिजल्ट की एक लिंक दिखाई देगी. आप इस लिंक पर क्लिक करें. - यह आपसे रोल नंबर एवं अन्य जानकारी मांगी जाएगी. आप संपूर्ण जानकारी को दर्ज करें. - अब यहां आप संपूर्ण जानकारी को सब्मिट करे. पूरी जानकारी सब्मिट करने के बाद परिणाम आपके समक्ष होगा. IRCON 2018 RECRUITMENT : जानिए आवेदन करने की अंतिम तिथि HAL में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जाने आवेदन की अंतिम तिथि पुलिस विभाग ने निकाली 463 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन