अभिनेता कार्तिक आर्यन ने गुरुवार को इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनकी फिल्म पति पत्नी और वो की टीम ने फिल्म से मैरिटल रेप वाले डायलॉग को हटा दिया है. कार्तिक ने कहा कि इस बात का निर्णय तब किया गया जब टीम को एहसास हुआ कि लोगों की भावनाएं फिल्म के ट्रेलर को देखकर आहत हुई हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन के किरदार चिंटू त्यागी अपने दोस्त (अपारशक्ति खुराना) को शिकायत कर रहा है कि कैसे उसकी जिंदगी में सेक्स की कमी है. इस डायलॉग से हुआ है ये बवाल | ट्रेलर में चिंटू कहता है, 'बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी. बीवी को सेक्स करने से मना कर दें, तो हम अत्याचारी. और किसी तरह जुगाड़ लगा के उससे सेक्स हासिल कर लें न तो बलात्कारी भी हम.' ये डायलॉग जनता को रास नहीं आया और ट्विटर पर इस डायलॉग को लेकर लोगों ने खूब नाराजगी भी जताई. लोगों ने कहा कि मैरिटल रेप कोई मजाक की बात नहीं है. इसके साथ ही फिल्म से डायलॉग को हटाने की मांग कर दी गई थी. जब कार्तिक आर्यन से इस विवाद के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब फिल्म का ट्रेलर आया तो हमें समझ आया कि हमें लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए और हमें इस डायलॉग को जल्द से जल्द हटा देना चाहिए. ज्यादातर फिल्मों में ऐसा नहीं होता है.' उन्होंने आगे कहा, 'हमने इस बात की जिम्मेदारी ली क्योकि ये कुछ ऐसा बनकर लोगों के सामने आ रहा था जैसे हमारी सोच में खोट नजर आ रही है. हमें समझ आया कि हमें रेप जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था और इसलिए हमने इसे हटा दिया और इसमें कुछ बदलाव करे ताकि किसी को ठेस ना पहुंचे.' कार्तिक ने बताया कि लोगों के आवाज उठाने के बाद ही फिल्म की टीम का ध्यान उस तरफ चला गया, वरना किसी ने इस बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने कहा, 'हमें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ था कि हम ऐसा कुछ कर रहे हैं. हमने इस ट्रेलर को कई लोगों को दिखाया था, परन्तु किसी ने भी इस डायलॉग के बारे में कुछ नहीं कहा. हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. ये हमारी फिल्म का टॉपिक है ही नहीं और ना ही हमारी सोचा ऐसी है.' आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले पति पत्नी और वो की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी इस डायलॉग को लेकर माफी मांगी थी. उन्होंने भी कार्तिक की तरह लोगों की भावनाओं को आहत ना करने की बात कही थी. फिल्म पति पत्नी और वो की बात करें तो इसमें कार्तिक और भूमि के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे है. ये शादीशुदा जीवन और अफेयर के बारे में बनी 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है, जिसे डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने बनाया हैं| बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ और रितेश की जोड़ी ने मचाया धमाल, 'मरजावां' ने अब तक कमाए इतने करोड़ बॉक्स ऑफिस पर 'बाला' का जलवा बरकरार, अब तक किया इतने करोड़ का कलेक्शन ये साली आशिकी मूवी रिव्यू : प्यार, धोखे और बदले की कहानी का नया चेप्टर