विजय नगर : करुण नायर भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे है. अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. करुण ने इंगलैंड के खिलाफ 2 साल पहले तिहरा शतक भी जमाया था. कर्नाटक के इस युवा बल्लेबाज करूण नायर ने घरेलू मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली है. नायर ने मात्र 48 गेंद में शतक ठोक दिया है. नायर का यह शतक IPL2018 के ठीक पहले आया है. ऐसे में आईपीएल टीमों के मालिकों की नजर इस वक्त घरेलू क्रिकेट में बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों पर टिकी है. नायर का ये तेज शतक उनकी कीमत बढ़वाने में बहुत कारगर सिद्ध होगा. नायर की यह पारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामैंट में दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ आई . नायर के 52 गेंदों में 8 चौकों और 8 छक्कों के साथ शानदार 111 रन बना कर टीम को जीत दिलवाई. कर्नाटक की पारी में नायर ने 111 रन ,रवि कुमार समर्थ 19 रन, मयंक अग्रवाल 13 रन बनाए. तमिलनाडु के गेंदबाज वी अतिसैराज डेविडसन ने 30 रन पर 5 विकेट हासिल किये. तमिलनाडु की टीम 16.3 ओवर में 101 रन ही बना सकी. वाशिंगटन सुंदर ने 34 और कप्तान विजय शंंकर ने 20 रन बनाए. लैग स्पिनर प्रवीण दुबे ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए. रणजी ट्रॉफी- कर्नाटक को 109 रनों की बढ़त लगातार 21ओवर मेडन फेंकने वाला भारतीय गेंदबाज टीम इंडिया में वापसी के लिए युवराज ने भरी हुंकार