करूणानिधि के निधन पर कोर्ट में चल रही हैं ये 5 दलीलें

चेन्नई : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि 94 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे थे. फ़िलहाल उनके पार्थिक शव को चेन्नई के राजाजी हॉल में दफनाया गया है. उनके दफ़नाने पर कई विवाद किये जा रहे हैं. कहा जा रहा है करूणानिधि के शव को मरीना बीच पर दफनाना है लेकिन राज्य की एआईएडीएमके सरकार ने करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने से इनकार कर दिया था. इसी बात पर काफी हंगामा भी हो रहा है जिसके चलते रात के एक बजे तक मद्रास हाइकोर्ट में सुनवाई भी हुई. 

रात को इस मामले पर कोई हल नहीं निकला जिसके चलते इस पर सुनाई अभी भी जाहिर है. इस पर अभी भी ये विवाद जारी है कि डीएमके का समर्थक करने वाले ये कह रहे हैं कि मरीना बीच पर जमीन देनी चाहिए. दलीलें ये चल रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयलिलता और एम रामचंद्रन को भी मरीना बीच पर ही दफन किया गया था तो करूणानिधि को भी वहीँ दफनाया जाया चाहिए. कोर्ट में ये बातें भी चल रही हैं कि करुणानिधि वर्तमान मुख्यमंत्री नहीं थे इसलिए उन्हें सरकार जमीन देने से इंकार कर रही है. इस पर कुछ खास दलीलें हैं -

हिन्दू होने के बावजूद करूणानिधि को दफनाया क्यों जा रहा है ?

* DMK के लॉयर का कहना है कि DMK के फाउंडर अन्ना उन्हें अपनी ज़िंदगी और आत्मा मानते थे इसलिए उन्हें वहीँ दफनाना चाहिए. गाँधी मंडपम में करूणानिधि को दफनाना सही नहीं होगा.

* वहीँ लॉयर का ये भी कहना है कि जब राज्य सरकार इस पर शोक जता रही है तो उन्हें ज़मीन देने से इंकार क्यों कर रही हैं.

* अगर मरीना बीच पर करूणानिधि को नहीं दफनाया जाता है तो राज्य की 7 करोड़ जनता हिंसक भी हो सकती है. 

* लॉयर का कहना डीके प्रमुख परियर द्रविड़ आंदोलन के सबसे बड़े नेता थे जिनका स्थान करूणानिधि से भी बड़ा था  उन्हें भी मरीना बीचा पर दफनाया नहीं गया था.

* इतना ही नहीं डीएमके पार्टी करूणानिधि के निधन को एक राजनीतीक मुद्दे के तौर पर उठा रही है.

 

जैकी चैन से लेकर बिग बी तक हैं करूणानिधि के फैन

करूणानिधि निधन : बेटे स्टालिन ने पिता के नाम लिखा मार्मिक खत

करूणानिधि के निधन पर भावुक हुए स्टार्स लिखा रुला देने वाला पोस्ट

 

Related News