आप सभी को बता दें कि करवा चौथ पर सुहागन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में साल 2018 में कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यानी 27 अक्टूबर 2018, यानी शनिवार को करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है जो आज है. आज के दिन को चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी अर्थात उस चतुर्थी की रात्रि को जिसमें चंद्रमा दिखाई देने वाला है ऐसा भी कहते हैं. आज के दिन यानी करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अच्छा आरोग्य तथा सौभाग्य का संकल्प लेकर दिनभर निराहार रहकर उपवास करती है और कहा जाता है इस दिन इन निम्न मंत्रों से पूजन करना अतिलाभदायी रहता है और बहुत फलदाई भी माना जाता है. तो अब आइए जानें करवा चौथ पूजन के विशेष मंत्र. करवा चौथ व्रत के मंत्र - * .श्री गणेश .का मंत्र - ॐ गणेशाय नमः . * स्वामी कार्तिकेय का मंत्र - ॐ षण्मुखाय नमः . * भगवान शिव का प्रिय मंत्र - ॐ नमः शिवाय . * माता पार्वती का मंत्र - ॐ शिवायै नमः . * चंद्रमा का पूजन मंत्र - ॐ सोमाय नमः . कहा जाता है इस दिन भगवान शिव तथा माता पार्वती, स्वामी कार्तिकेय तथा भगवान श्री गणेश एवं चंद्रमा का पूजन करने का विधान होता है और उनके पूजन के दौरान इन सभी मंत्रों का जाप करना विशेष फलदायी होता है और आप इनमें से किसी भी मंत्र की कम से कम एक माला का जाप अवश्‍य करें तभी लाभ होगा और करवा चौथ के दिन इन मंत्रों जाप अखंड सुहाग का वरदान देने वाला माना जाता है. करवाचौथ के दिन संबंध बनाने चाहिए या नहीं, जानिए जवाब करवाचौथ पर इस शुभ मुहूर्त पर देखे चाँद, पति हो जाएगा धनवान करवाचौथ पर पति-पत्नी एक दूजे को भेज सकते हैं यह प्यारभरी शायरियां