आप सभी को बता दें कि इस साल 27 अक्टूबर 2018 को करवा चौथ का पर्व है यानी आज सभी सुहागिन महिलाए करवाचौथ का व्रत रखेंगी और पूजा करेंगी. ऐसे में कहा जाता है करवाचौथ के दिन शादीशुदा महिलाये अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है इस दिन की गई पूजा से लाभ भी मिलता है इस दिन महिलाये निर्जला व्रत भी रखती है. इसी के साथ वह रात को चंद्रमा की पूजा करने के बाद भोजन करती है. ज्योतिषों के अनुसार इस बार चंद्रमा रात्रि को 08 बजकर 20 मिनट पर दिखाई दे सकता है और कहा जा रहा है इस बार महायोग भी बन रहा है और इस समय पूजा करने से बहुत अधिक लाभ हो सकता है इसी के साथ कहा जा रहा ही इस समय पूजा करने से आपको अच्छा लाभ भी मिल सकता है और इस समय पूजा करने से आपको व्रत का 100 गुना भी फल मिल सकता है. कहते हैं करवाचौथ पर मिट्टी के बरतन यानी करवे का विशेष महत्व माना गया है और इस दिन वस्तु खरीदना भी शुभ होता है तथा इस दिन वस्तु खरीदना भी शुभ होता है जो सुहाग की हो इसी के साथ इस समय विधि से पूजा करने सुहाग की वस्तुओ की पूजा करने से आपको खूब लाभ होने वाला है. करवाचौथ के दिन संबंध बनाने चाहिए या नहीं, जानिए जवाब करवाचौथ पर पति-पत्नी एक दूजे को भेज सकते हैं यह प्यारभरी शायरियां यहाँ जानिए, करवाचौथ की व्रत विधि और चाँद के निकलने का समय