इस बार भेजे करवा चौथ पर ऐसे प्यार से भरे मैसेज

आप सभी को बता दें कि करवा चौथ का त्यौहार पति-पत्नी के प्यार, सम्मान और एक-दूसरे के प्रति त्याग का त्यौहार है. कहते हैं इस दिन महिलाएं अपने पतियों के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन आजकल तो कुछ पुरुष भी अपनी जीवन संगिनी के साथ भूखे-प्यासे रहते हैं. वहीं व्रत वाले दिन दोनों रात में चांद को देखकर अपना-अपना व्रत खोलकर खाना खाते हैं. कहा जाता है इस दिन को और खास बनाने के लिए वो एक-दूसरे को तोहफे देते हैं और पूरे दिन फेसबुक और वाह्ट्सऐप पर मैसेज या स्टेटस के जरिए अपने साथी को स्पेशल महसूस करवाते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ मैसेज और व्हाट्सअप स्टेटस जो आप अपने प्रेमियों, पति-पत्नी के लिए अपलोड कर सकते हैं. 

 

1. सुंदरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है

आज एक चांद दूसरे चांद के इंतज़ार में है

Happy Karwa Chauth

 

2. Hey My Love

एक दिन हम भी इसी तरह करवा चौथ मनाएंगे

I promise...

Happy Karva Chauth

 

3. जब तक ना देखें चेहरा आपका

ना सफल हो ये त्योहार हमारा

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा

जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत

और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

Happy Karva Chauth

 

4. आये और लाये खुशियां हज़ार

यही है दुआ हमारी

आप हर बार मनाये ये त्योहार

Happy Karva Chauth

 

5. करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है

क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने

जीवन को नया रंग दिया है

Happy Karva Chauth

 

6. चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई

आपके लिए मन में खुशियां है छाई

सबसे पहले आपको हमारे तरफ से 

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

Happy Karva Chauth

 

7. करवा चौथ तो बहाना है

असली मकसद तो पति को याद दिलाना है

कि कोई उनके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है

उनके इंतज़ार में सदा आंखें बिछाए रहती है

Happy Karva Chauth 

 

 8. मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता है

माथे पर लगाया हुआ सिंदूर आपकी दुआएं दिखाता है

गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखाता है

Happy Karva Chauth 

 

.हर जनम का साथ मिले 

ऐसा ही जीवन मुझे हर बार मिले 

ना हो और कोई ख्वाहिश मेरी

करूं तुमको जब भी याद

तुम हमेशा मेरे पास मिले

Happy Karva Chauth 

 

10. पूरा दिन रखना है आज उपवास 

पति जल्दी घर आये यही है आस 

पति के हाथों जल पीकर

पूरा होगा अपना करवा चौथ का उपवास

सो आज मत करना हमें निराश

Happy Karva Chauth

करवाचौथ पर सौभाग्य प्राप्ति के लिए कर लें यह उपाय

करवाचौथ के लिए महिलाओं को आकर्षित कर रही मेहँदी की ये डिज़ाइन

करवा चौथ पर अपने पति को बनाएं अपना दीवाना

Related News