करवाचोथ स्पेशल: मेहँदी के रंग को गहरा बनायेगे ये उपाय

तीज त्योहारों में महिलाओ के सोलह श्रृंगार का अपना महत्व रहता है वही मेहदी की बात करे तो इसका अपना ही खुमार रहता है लेकिन करवाचौथ पर मेहंदी लगाना सुहाग की निशानियों में से एक है। कहते हैं जिसकी मेहंदी जितनी ज्यादा रचती है उसका पति उसे उतना ज्यादा प्यार करता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी मेंहदी गहरी चढ़े और खूब दिनों तक टिके। आज हम आपको बताएंगे कुछ अनोखे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप मेंहदी को गाढ़ा रचा सकती हैं। इन टिप्स से न सिर्फ आपकी मेहँदी का कलर गहरा होता है बल्कि वो खिलकर रक्ति भी है।  

ध्यान देने वाली बात ये  का रंग घड़ा करने के लिए अचार के तेल को मेंहदी सूखने पर लगाने से भी फायदा होता है। मेंहदी सूख जाने पर लौंग का धुंआ लेने से भी गहरी चढ़ती है। 4 से 5 लौंग की कलियों को तवे पर गर्म करें। जब धुंआ आने लगे तो हाथों को ऊपर रखें। धुएं की वजह से रंग गहरा होगा। मेंहदी लगाने के बाद कम से कम 10 घंटे तक हाथों पर पानी ना पड़े इस बात का ध्यान रखें, वरना इससे रंग हल्का हो जाता है। जुकाम में काम आने वाली विक्स भी बहुत मदद करेगी। मेंहदी को 10 से 12 घंटे लगाने के बाद हटा दें और फिर ऊपर से विक्स लगाएं। इससे भी मेंहदी खूब चढ़ती है। अगर पानी पड़ भी जाए तो पेट्रोलियम जैली लगाकर बचाया जा सकता है। ध्यान रहे इससे सही अनुपात में ही इस्तेमाल करे जिससे परिणाम सही मिले।  

रानी-काजोल को पीछे छोड़ सिन्दूर खेलते समय सबसे सुन्दर नजर आईं बिपाशा बसु

चेहरे में चमक वपद लेन के लिए अपने ये फेसिअल, जाने

नैचुरली पिंक लिप्स पाने के लिए करे ये उपाय, जाने

Related News