KASHI REVIEW : भाई-बहन की दास्तान को दर्शाने में फीके पड़े कलाकार

फिल्म : काशी-इन सर्च ऑफ गंगा

कलाकार : शरमन जोशी, ऐश्वर्या देवन, मनोज पाहवा, अखिलेन्द्र मिश्रा, मनोज जोशी

निर्देशक : धीरज कुमार

फिल्म टाइप : थ्रिलर

कहानी :

फिल्म में 'काशी-इन सर्च ऑफ गंगा’ की कहानी काशी (शरमन जोशी) के बारे में है जो बनारस में रहता है और वहां पर घाट पर शवों को जलाकर अपना जीवन यापन करता है. होली के समय उसकी मुलाकात देविना (ऐश्वर्या देवन) से होती है जो लखनऊ की एक रिपोर्टर है और शहर के बारे में लिखने के उद्देश्य से बनारस आती है. काशी के घर में उसके माता-पिता और छोटी बहन गंगा रहती है. काशी गंगा को बहुत प्यार करता है और उस पर अपनी जान न्यौछावर करता है. एक दिन गंगा कॉलेज से घर वापिस नहीं आती है तो काशी परेशान हो जाता है और उसकी खोज में जुट जाता है. गंगा की खोज में काशी का साथ देती है देविना और इसी के साथ दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो जाती है. खोज में काशी को पता चलता है कि उसकी बहन को शहर के नेता के बेटे अभिमन्यु से प्रेम हो जाता है और वो उसके बच्चे की मां बनने वाली होती है. काशी को जब ये पता चलता है कि अभिमन्यु कुछ दिनों के लिए मसूरी गया हुआ है तो वो वहां जाकर उसे गुस्से में होटल से नीचे फेंक देता है. इसके बाद गंगा की लाश बनारस में मिलती है और इसके साथ मामले की गुत्थी उलझती चली जाती है. अब ये गुत्थियां कैसे सुलझती है ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी.

क्या है फिल्म में खास : शरमन जोशी का अभिनय बेहद साधारण है और फिल्म की कहानी के हिसाब से शरमन खुद को इसमें ढाल नहीं पाए. ऐश्वर्या देवन की ये पहली हिंदी फिल्म है लेकिन वो भी इसमें खरी नहीं उतर सकी. इसके अलावा मनोज पाहवा, मनोज जोशी और अखिलेन्द्र मिश्रा का भी काम साधारण है. फिल्म में शुरुआत थोड़ी धीमी होती है लेकिन अदालती करवाई के बाद जबरदस्त ट्विस्ट आता है. फिल्म की कहानी ड्रामा बेस्ड है लेकिन इसको ठीक से फिल्माया नहीं गया है.

बॉलीवुड अपडेट...

इस फ़िल्मी फ्राइडे इन सुपरस्टार्स के बीच होगी कड़ी टक्कर

दीपिका-रणवीर ने सिर्फ इन 4 सेलेब्स को अपनी शादी में किया इन्वाइट

102 डिग्री बुखार में इस एक्ट्रेस ने किया बारिश में रोमांटिक डांस

Related News