जम्मू कश्मीर सरकार ने 26 अप्रैल को 22 सोशल मीडिया वेबसाइट को एक महीने के लिए बैन कर दिया था, जिसमे फेसबुक, व्हाट्सएप्प और ट्विटर जैसे अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट शामिल थी, बैन करने की पीछे की वजह सरकार ने यह बताई थी कि ‘एंटी गवर्नमेंट एलीमेंट्स’ इनका इस्तेमाल कर रही है. वही फेसबुक के बैन होते ही ‘काशबुक लोगों’ वेबसाइट लोगो को आपस में जुड़ने का मौका दे रही है. यह जान कर आप दंग रह जाएंगे कि इस वेबसाइट का निर्माण कश्मीर में रहने वाले 16 साल के जियान शफीक ने किया है, बता दे काशबुक लोगों वेबसाइट कोई नई वेबसाइट नहीं है इसका निर्माण जियान शफीक 2013 में अपने 17 साल के दोस्त के साथ मिलकर कर दिया था. लेकिन उस समय इसका इस्तेमाल नहीं किया गया था जियान की दिलचस्पी सॉफ्टवेयर में ज्यादा थी जिसमे उनके पिता ने भी उनकी मदद की थी. एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में जियान कहा कि काशबुक के एंड्रॉयड ऐप को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. और अब हम जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए भी एक ऐप लॉन्च करेंगे. Oppo R11 की लीक हुई जानकारी ओप्पो ने लांच किया A77 समर्टफोन सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया Z4