इस्लामाबाद: लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की ने एक वीडियो जारी करते हुए कश्मीर को 'पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा' बताया है. बता दें कि आतंकी मक्की को चीन द्वारा तकनीकी रोक हटाने के बाद संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के उप नेता ने गुरुवार (19 जनवरी) को लाहौर की कोट लखपत जेल से एक वीडियो जारी किया, जिसमें अल-कायदा या इस्लामिक स्टेट के साथ किसी भी किस्म के ताल्लुक से इनकार किया गया है. आतंकी मक्की ने यह भी कहा कि इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रस्तावों के मुताबिक, हल किया जाना चाहिए ताकि कश्मीर के लोगों पर अत्याचार ख़त्म हो सके. वीडियो में मक्की ने आगे कहा कि, 'कश्मीर के संबंध में, हमारे पास एक प्रमुख स्थिति है, हम इसे पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा मानते हैं और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक, हल किया जाना चाहिए ताकि कश्मीर के लोगों के खिलाफ अत्याचार ख़त्म हो सकें.' मक्की ने आगे कहा कि वह अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट के विचारों और कार्यों को पूरी तरह से अपने विचारों के खिलाफ मानते हैं. उसने कहा कि, 'मैं यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं ओसामा बिन लादेन, अयमान अल-जवाहिरी या अब्दुल्ला अज़्ज़म जैसे लोगों के विचारों और कार्यों का समर्थन नहीं करता. इसके उलट, मैंने अपने अकादमिक जीवन में हमेशा उनके कामों का विरोध किया है.' फेक निकली कोरोना वैक्सीन! आखिर क्यों मच रहा है हाहाकार? हैरतंअगेज! अपने ही माँ-बाप को बेटे ने 282 बार चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट और फिर... 'आतंकी संगठनों से बात नहीं करेगा पाकिस्तान..', इमरान खान पर जमकर बरसे बिलावल भुट्टो