कश्मीर यह बेटी भारत के लिए कुछ करना चाहती है

नई दिल्ली: एक तरफ जहा कश्मीर में अशांति और हिंसा का माहौल चल रहा है. तो दूसरी और ऐसी खबर आई है कि कश्मीरी बेटी की, अपने भारत देश के लिए कुछ करना चाहती है, वो देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखती है.

कश्मीर कि बेटी रूबिया सईद भारत के लिए क्रिकेट खेलकर देश का मान बढ़ाना चाहती है, वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह देश और अपने राज्य का नाम रोशन करना चाहती है. वही धोनी की हेलिकॉप्टर शॉट की दीवानी है, कुछ समय पहले ही रुबिया ने बीसीसीआई की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय ज़ोन टूर्नामेंट में भाग लिया था. जहा वो मुंबई में खेले गए उस टूर्नामेंट में उत्तर भारत की टीम की सदस्य थी. फिलहाल रूबिया कश्मीर की महिला अंडर-23 टीम की मौजूदा कप्तान भी हैं.

बता दे रुबिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होना चाहती है वो देश के लिए कुछ करना चाहती है. रुबिया वैसे तो कई टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है, उन्होंने अमृतसर में वीमेन अंडर-23, 2016 में ही टी-20 सीनियर वीमेन टूर्नामेंट और 2015 में ही रांची में टी-20 टूर्नामेंट भाग लिया था

रन बचाने के लिए लगाई छलांग तो जडेजा की खिसकी पैंट

सहवाग ने पूरी की सनी लियोनी की तलाश

बिना सीओए की अनुमति के BCCI चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला नहीं कर सकता : विनोद राय

 

Related News