MIG-29 उड़ा कर देश की यंगेस्ट वुमन पायलट बनेगी कश्मीर की आयशा!

श्रीनगर. 21 वर्ष की छोटी उम्र में कमर्शियल पायलट का लायसेंस प्राप्त करने वाली आयशा अजीज फाइटर जेट मिग-29 उड़ाने की तैयारी में है. यदि ऐसा हुआ तो वह लड़ाकू विमान उड़ाने वाली देश की यंगेस्ट वुमन पायलट का रिकॉर्ड अपने नाम कर पाने में सफल हो जाएगी. बता दे कि आयशा को हाईस्कूल की पढ़ाई के दौरान ही स्टूडेंट पायलट लाइसेंस मिला, तब वो 16 वर्ष की थीं.

आयशा ने कहा, अब मेरा टारगेट फाइटर जेट उड़ाकर हवा से बातें करने का है. मिग-29 उड़ाने के लिए एक रशियन एजेंसी से बात हो रही है. अगर ये फाइनल हुई तो रूस के सोकुल एयरबेस से जल्द ही उड़ान भरूंगी. वह 2012 में ट्रेनिंग के लिए मुंबई आकर एक फ्लाइंग क्लब ज्वाइन कर लिया. हाल में आयशा सिंगल इंजन वाला Cessna-152 और Cessna-172 प्लेन उड़ाती हैं. कई VIPs को मंजिल तक पहुंचा चुकी हैं. अपनी मेहनत और लगन के कारण आज देश की लाखों लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं. 

आयशा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती है. उनके अनुसार पापा ने मुझे एक बार कहने पर फ्लाइंग स्कूल भेजा था. साथ ही बेटी की इस सफलता पर पिता को फक्र है. भाई अरीब लोखंडवाला ने इस बारे में कहा कि मेरे लिए मेरी बहन रोल मॉडल है, वह हमेशा मुझे प्रेरित करती है.

ये भी पढ़े 

जम्मू-कश्मीर में बर्फ़बारी के चलते एवलांच की वार्निंग

2 महीने से कोमा में रहे सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता को एम्स ने किया डिस्चार्ज

उत्तर भारत में मौसम की करवट, कहीं बारिश की आशंका तो कहीं उठ सकता है बवंडर

 

Related News