बृजेश लडवाल द्वारा निर्देशित हरियाणवी एल्बम सॉन्ग 'कसूती भाभी' में सलीम ढूंढवा ने अपनी आवाज दी हैं. इस गाने के बोल अमीन उझाना द्वारा तैयार किए हैं. वहीं इसका म्यूज़िक देसी ब्रॉस ने तैयार किया हैं. इस दमदार हरियाणवी गाने में वतन इंदोरा और हिमांशी गोस्वामी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. VIDEO : चटक-मटक छोरी रे तू सबने हॉट लागे.... गाने में सफेद सूट पहनकर गौरी आशिक का लहू जलाते हुए जा रही हैं और कई आशिक उसका पीछा कर रहे हैं. जब सज धज सोलह श्रृंगार करके गौरी घर से बाहर निकलती हैं और उसे देखने के लिए बच्चे से लेकर बूढ़े तक एक क़तर में खड़े हो जाते है. उसके हुस्न का हर कोई दीवाना हैं और हार किसी की इच्छा उसे अपनी रानी बनाने की हैं. कसूती भाभी सॉन्ग लिरिक्स... धोले सूट पर मैच करेगी बैरण चुन्नी नाभि मेरे यारे प्यारे नु कहगे तेरे ल्याके कसूती भाभी ओला ओला कर लिया कर तू मारया कर ना ठाटा शिखर दोपहर में कोये मर जावेगा डाका कदे होजा जान ने शाखा मेरे यारे प्यारे नु कहगे तेरे ल्याके कसूती भाभी तेरे हुस्न का मालिक ने रे फाड़ दिए से चहाले चंद्र माँ सी शान तेरी टिका काला करवाले मेरे ते हंस बतलाले करदूंगा ठाठ नवाबी यह भी पढ़ें... हिट हरियाणवी सॉन्ग, गंदी बात की तरह धूम मचा रहा है गंदी नजर जन्माष्टमी 2018 : होली का यह भजन जन्माष्टमी में भी भर देगा रंग नई बहु के नखरे देख बूढ़े भी हो गए जवान