एएफसी एशियन कप : कतर ने उत्तर कोरिया को हराकर अंतिम-16 में बनाई जगह

कतर : मशहूर फुटबॉलर अल्मोएज अली के चार धमाकेदार गोलों की बदौलत कतर ने यहां जारी एएफसी एशियन कप के अपने दूसरे मैच में उत्तर कोरिया को 6-0 से करारी शिकस्त दी। इस बड़ी जीत के बाद कतर ने अंतिम-16 में जगह बना ली है। कतर के फारवर्ड खिलाड़ी और स्पेनिश क्लब विल्लारियल से खेलने वाले अक्रम अफीफा ने मैच में चार असिस्ट दिए। इस जीत के बाद कतर छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

भारतीय टीम में चयन पर यह बोले विजय शंकर

ऐसा रहा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मैच का पहला गोल अली ने नौवें मिनट में दागा। इसके बादे मिनट में बाद अली ने अपनी टीम की बढ़त को दागुना कर दिया। इस शानदार शुरुआत को भुनाने में कतर ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले हाफ की समाप्ति से दो मिनट पहले बुआलेम खोउखी ने स्कोर 3-0 कर दिया दूसरे हाफ की शुरुआत भी कतर के लिए दमदार रही। 55वें मिनट में अली ने अपनी हैट्रिक पूरी की और 60वें मिनट में उन्होंने मैच का अपना चौथे गोल दागा।

डीकॉक के शतक से अच्छी स्थिति में दक्षिण अफ्रीका

जानकारी के लिए बता दें मैच का अंतिम गोल अब्देलकरीम हसन ने 68वें मिनट में किया। इस जीत के बाद कतर छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है। वही कतर ने अंतिम-16 में जगह बना ली है।

प्रसाद ने किया ऋषभ पंत को लेकर यह बड़ा खुलासा

PBL 2019 : रोमांचक मुकाबले में मुंबई रॉकेट्स को हराकर बेंगलुरु रैप्टर्स ने जीता ख़िताब

अपटन राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच नियुक्त

Related News