नेपाल की गोमा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सीनियर पायलट की मौत

काठमांडू। नेपाल की एयरलाइंस गोमा एयर के कार्गो एयरक्राफ्ट लैंडिंग में एक विमान पेड़ से टकरा गया। विमान पेड़ से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दौरान एक पायलट की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विमान उड़ान वाले क्षेत्र में मौसम खराब था ऐसे में सीनियर पायलट पारस राई, सह पायलट सृजन मानधन और परिचारिका प्रज्ञा महार्जन को स्थितियों को जानने में परेशानी हुई।

उक्त घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया। इस मामले में नेपाल के अधिकारियों ने कहा कि पारस राई नेपाल के भोजपुर की निवासी थी। उनका कहना था कि मालवाहक एयरक्राफ्ट में करीब 3 लोग थे। एयरक्राफ्ट की दुर्घटना में वरिष्ठ पायलट पारस राई की मौत हो गई उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

को पायलट सृजन मानधर व परिचारिका प्रज्ञा महार्जन घायल हो गईं। अब विमान का ब्लैक बाॅक्स तलाशा जा रहा है और फ्लाईट रिकाॅर्डर की जांच की जा रही है।

चलती बस अचानक आग की लपटों से घिर गई, लोग संभल पाते तब तक 8 जिंदा लोग हो गए खाक

ग्वालियर-दिल्ली रूट पर ट्रेन पर‍ गिरा ब्रिज का‍ हिस्सा

उत्तरकाशी बस हादसा : कचेरी घाटी से निकलेगी 13 शव यात्राएं

 

 

 

Related News