बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर- कटनी खंड पर लाईन दोहरीकरण तथा अन्य तकनीकी कार्यों के चलते 14 से 21 फरवरी तक दो दर्जन से अधिक यात्री गाड़यिों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे की अधिकारिक सूचना के अनुसार इस दौरान बिलासपुर से शहडोल कटनी खंड से चलने वाली कयी लोकल, पैसेंजर तथा लम्बी दूरी की कयी गाडियां रद्द रहेंगी। कयी गाडियां बीच में ही समाप्त की वापस भेजी जाएगी। दो एक्सप्रेस गाडियां दुर्ग- भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस तथा दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रोजाना चलेंगी। तकनीकी कार्यों के चलते आठ दिनों तक रद्द उसने वाली गाड़यिों में 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 68739/68740 मेमू, 58229/58230 बिलासपुर- रीवां- बिलासपुर पैसेंजर शामिल है। 16 से 21 फरवरी तक 18234/18233 बिलासपुर- इंदौर- बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी वहीं 68747/68748 बिलासपुर- कटनी- बिलासपुर मेमू 16,21और 22 फरवरी को रद्द रहेगी। लम्बी दूरी की एक्सप्रेस गाड़यिों में 18477/18478 पुरी- हरिद्वार- पुरी उत्कल एक्सप्रेस 15 एवं 20 फरवरी को, 12823/12824 दुर्ग- निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 16/17 फरवरी को रद्द रहेगी। 12549 / 12550 दुर्ग- जम्मूतवी – दुर्ग एक्सप्रेस 21/23 फरवरी को रद्द रहेगी। 18203 दुर्ग- कानपुर एक्सप्रेस 14 एवं 19 फरवरी को तथा 18204 कानपुर- दुर्ग एक्सप्रेस 15 एवं 20 फरवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा 18213 दुर्ग- जयपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी तथा 18214 जयपुर- दुर्ग एक्सप्रेस 20 फरवरी को रद्द रहेगी। 12535 लखनऊ- रायपुर गरीब घर 20 फरवरी को तथा 12536 रायपुर- लखनऊ गरीब रथ 21 फरवरी को रद्द रहेगा। आंशिक रूप से प्रभावित गाडियों में 58219 / 58220 बिलासपुर- चिरमिरी- बिलासपुर पैसेंजर आठ दिनों तक चिरमिरी – अनुपपुर के बीच चलेगी। बरौनी- गोंदिया – बरौनी 15231/15232 एक्सप्रेस 16/17 एवं 21/22 फरवरी को बरौनी – शहडोल के बीच चलेगी। भोपाल- बिलासपुर 18235 एक्सप्रेस में भोपाल से चिरमिरी तक स्लीपर कोच की सेवा 14 से 21 फरवरी तथा 18236 में स्लीपर कोच की सेवा 17 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी। चिरमिरी- बिलासपुर 58220 को 14 एवं 21 फरवरी को अनुपपुर में चंद, कर 58221 बना कर चिरमिरी वापस भेजा जायेगा। और पढ़े- ट्रैन हादसे के आरोपियों के परिजनों से पूछताछ ग्रामीण की जागरूकता से टल गया बड़ा हादसा ट्रैन हादसे में तीन की मौत अन्य तीन की हालात गम्भीर