कटनी : कटनी के एसपी गौरव तिवारी ने यूं भले ही छिंदवाड़ा में कार्यभार ले लिया हो लेकिन इसके बाद भी कटनी के लोग उनके स्थानांतरण को पचा नहीं पा रहे है। जनता द्वारा तो उनके स्थानांतरण का विरोध किया ही जा रहा है वहीं सोमवार को कांग्रेसियों ने भी रेल रोको आंदोलन किया। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना था कि आंदोलन सांकेतिक तरीके से ही किया गया, बावजूद इसके थोड़ी देर रेल यातायात जरूर बाधित होने की जानकारी मिली है। कांग्रेस ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था। आंदोलन को देखते हुये रेलवे स्टेशन समेत लगभग पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, वहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुये थे। पुलिस ने भिड़े, गिरफ्तारी दी बताया गया है कि आंदोलनकारी कांग्रेसियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था, इससे कांग्रेसियों की पुलिस से भिड़ंत हो गई वहीं करीब पाचं हजार से अधिक कांग्रेसजनों ने गिरफ्तारी भी दी। कटनी आये शिवराज के शुक्ला, हवाला की फिर से जांच कटनी के सिंघम SP गौरव तिवारी पर बनने जा रही है फिल्म