इस समय भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. वहीं इस वायरस के कारण प्रवासी मजदूरों को बहुत नुकसान हो रहा है. ऐसे में इस वैश्विक महामारी में सबसे ज्यादा त्रस्त दिहाड़ी मजदूर हैं. जी हाँ और इन्हीं की मजबूरी को देखते हुए एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जी दरअसल कैटरीना कैफ ने एक बार फिर से लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे महाराष्ट्र के भंडारा जिले के दिहाड़ी मजदूरों की मदद को हाथ बढ़ाया है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने ब्रांड 'के- ब्यूटी' के जरिए दिहाड़ी मजदूरों की मदद का एलान किया है. हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए कैटरीना ने इस बात का एलान किया कि वो महाराष्ट्र के भंडारा जिले के आसपास के जरुरतमंद परिवारों की सहायता करेंगी. जी दरअसल कैटरीना ने लिखा है, 'Kay Beauty and the Dehaat foundation are partnering again for #KareWithKayBeauty Together, we have lent our support to the daily-wage earning families living in the villages around the Bhandara district in Maharashtra, with food and basic sanitary materials. In times of need , every bit of help counts and If you wish to join this initiative & contribute head over to the link in my bio. #MakeupThatKares #KayBeauty #DonateForACause #InItTogether' आप सभी को हम यह भी बता दें कि कैटरीना कैफ इससे पहले पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी सहायता राशि दे चुकी हैं. जी हाँ और इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था, 'मैं पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र को दान करने का संकल्प लेती हूं.' अब बात करें काम के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में दिखाई देंगी, जहाँ उनके साथ अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. पत्नी के निधन पर गाँव जाना चाहता था मुंबई में फंसा शख्स, सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली दो साल तक इस मुस्लिम एक्ट्रेस को नहीं मिला था काम, गुजारे के लिए दोस्तों से मांगती थी पैसे डांसर्स का दर्द समझ मदद के लिए आगे आए शाहिद कपूर