इन दिनों टेलीविजन जगत के फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन चल रहा है। शो के हर एपिसोड से दिलचस्प किस्से सुनने को मिलते हैं। ऐसे ही सोमवार को एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिससे अमिताभ नाराज हो गए। दरअसल कल यानि सोमवार को महाराष्ट्र के डोंबीवली से आए मुस्तफा परदावाला हॉट सीट पर बैठने में सफल रहे। मुस्तफा एक बिजनेसमैन हैं। मुस्तफा ने पहले ही प्रश्न पर लाइफलाइन का उपयोग किया। उनसे पूछा गया- प्रश्न: अजय देवगन की पहली फिल्म के नाम 'फूल और.... ' को पूरा कीजिए। उत्तरः कांटे इस आसान से उत्तर का प्रश्न नहीं दे पाने पर मुस्तफा ने बताया कि वो फिल्में नहीं देखते हैं इसलिए पता नहीं है। जिस पर अमिताभ बच्चन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'ये सही बात नहीं है। इससे ही हमारी रोजी रोटी चलती है।' उन्होंने मुस्तफा को फिल्में देखने की सलाह दी। मुस्तफा से अगला प्रश्न पूछा गया- सवाल: इनमें से किस वाक्यांश का प्रयोग बहुत समय की बात को दर्शाने के लिए किया जाता है। जवाब: बाबा आदम का जमाना सवाल: इनमें से क्या टू- व्हीलर वाहन निर्माता बजाज के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है? जवाब: हमारा बजाज चौथे प्रश्न के जवाब के लिए मुस्तफा ने फिफ्टी-फिफ्टी लाइफलाइन की मदद ली। इस सवाल का जवाब नहीं देने पर अमिताभ ने पूछा कि आप बिजनेस करते हैं तो हिसाब कैसे करते हैं। मुस्तफा कहते हैं कि वो हिसाब के लिए कैलकुलेटर की मदद लेते हैं। सवाल: इनमें से किसका मान बाकी से अलग है? जवाबः 120 का 40% सवालः दिल्ली में राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय कहां पर स्थित है? जवाब: राजघाट मुस्तफा इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाए और खेल से क्विट कर लिया। वह केवल 80 हजार ही जीत सके। उन्होंने कहा कि लंग कैंसर की वजह से उनके पिता का निधन हो चुका है। जिसके बाद वो ही परिवार का खर्चा चला रहे हैं। मुस्तफा की दुकान मुंबई के मशहूर चोर बाजार में स्थित है। उनके पिता भी यही दुकान चलाते थे। ये है बिपाशा बसु के पति की पहली पत्नी, 2009 में करण ग्रोवर से ले लिया था तलाक Bigg Boss 13: घर के अंदर का वीडियों आया सामने, देखिए एक झलक आम्रपाली दुबे ने शेयर की अपनी खुबसूरत तस्वीर,ट्रोलर ने उड़ाया मचाक, कहा-गंवार