कौन बनेगा करोड़पति में इस शुक्रवार कर्मवीर पुरणोता दत्ता बहल हॉट सीट पर बैठेंगी| शो के कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं| जिसे शो में पुरणोता के संग एक्टर इमरान हाशमी भी साथ नजर आएंगे| शो में इमरान हाशमी ने बताया है कि जब उनके बेटे को जब कैंसर हुआ था तो घर में कैसा माहौल था| शो में इमरान कहते हैं- एक पैरेंट के तौर पर जब हमने अपने बच्चे को कैंसर की बात सुनी तो ऐसा लगा कि जैसे सब हाथ से छूट गया| इमरान ने कहा- मेरे बच्चे अयान के केस में 5 साल में कभी भी कैंसर दोबारा हो सकता था| हर तीन महीने में एक टेस्ट होता था| टेस्ट से पहले हम दुआ करते थे कि फिर से वो कैंसर वापस ना आ जाए| बता दें कि पुरणोता दत्ता बहल Cuddles Foundation की फाउंडर हैं| शो में पुरणोता ने बताया है कि हमारे देश में करीब हर साल 60 हजार बच्चों को कैंसर होता है| ये सुन अमिताभ चौंक जाते हैं| आगे पुरणोता अपनी बात कहती हैं कि इन 60 हजार में से करीब 10 से 12 हजार बच्चे ही अस्पताल तक पहुंच पाते हैं| 50 फीसदी बच्चे जंग शुरू होने से पहले ही हार जाते हैं| आगे पुरणोता ने बताया- Cuddles Foundation दुनिया का एकमात्र ऐसा फाउंडेशन है जो कैंसर से पीड़ित बच्चों को पोषण देता है| बता दें कि पुरणोता दत्त बहल पूर्व राष्ट्रपित प्रणव मुखर्जी द्वारा नेशनल अवॉर्ड फोर चाइल्ड वेल्फेयर से सम्मानित किया गया हैं| काम्या पंजाबी जल्द करनी वाली है दूसरी शादी, सामने आई वेडिंग डेट अभी के सामने आएगी प्रियंका की सच्चाई, अब प्रज्ञा देगी ऋषि का साथ दूरसंचार कंपनियों को राहत, दो साल के लिए स्पेक्ट्रम किश्त भुगतान से छूट