KBC 2018 : आप भी बन सकते हैं करोड़पति, करने होंगे ये काम

करोड़पति बनने का सपना तो हर किसी का होता हैं और इसके लिए एक टीवी शो भी हर साल दर्शकों को करोड़पति बनने का मौका देता हैं. हम बात कर रहे है टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की जो जल्द ही एक बार फिर सीजन-10 के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहा है. अगर आप भी इस बार केबीसी का हिस्सा और करोड़पति बनने के सपने देख रहे तो आपका ये सपना सच हो सकता है.

जी हाँ... केबीसी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 जून को रात 8.30 बजे से शुरू होने वाली है. हर रात सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 8:30 बजे अमिताभ बच्चन ऑन एयर आकर एक सवाल पूछेंगे. उस सवाल का सही जवाब देकर आप केबीसी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 से 20 जून तक हर रोज रात 8:30 बजे तक चलेगी.

जो भी लोग केबीसी में हिस्सा लेना चाहते है उनके लिए ये रजिस्ट्रेशन का पहला दौर होगा. बिग बी द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब आप एसएमएस, आईवीआरएस और सोनीलिव एप के जरिये दे सकते है. तो अब आप भी केबीसी का हिस्सा बनने के लिए खुद को तैयार कर ले. बता दे केबीसी का सीजन-10 अगस्त से शुरू होगा.

आधी रात तक KBC की शूटिंग करते रहे बिग बी, शो में आएँगे कई बदलाव

बंद होने से पहले TRP लिस्ट में शामिल हुआ नामकरण, ये शो रहा नम्बर वन

दिव्यांका के एक्स-बॉयफ्रेंड का फिर हुआ ब्रेअकप

 

Related News