भारत का लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के करोड़पति के 11वें सीजन में आज चौथा करोड़पति मिल गया है. बिहार के गया जिले के रहने वाले अजीत कुमार केबीसी के चौथे करोड़ बन गए हैं. अजीत कुमार केबीसी में आने के लिए 18 साल की लंबी कोशिशों के बाद केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचे थे. बुधवार को उनके एक करोड़ रुपए जीतने की घोषणा की गई. इस घोषणा से न सिर्फ अजीत और उनके परिजन बल्कि पूरा कोयलांचल गर्व महसूस कर रहा है. पेशे से अजीत कुमार जेल अधीक्षक हैं. अपनी शादी को श्वेता तिवारी ने बताया जहरीला घाव, कहा- 'दूसरी शादी गलत...' केबीसी क्विज गेम की शुरूआते से लेकर अंत तक अजीत बेहद शानदार तरीके से खेल खेला. लेकिन वह भी एक करोड़ के सवाल के बाद 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने गेम क्विट कर दिया. अमिताभ ने उनसे क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसका जवाब देने में वह सफल नही हो सके. शो 'राम सिया' के सेट पर दिखा अद्भुत नजारा, राम के अश्वमेध घोड़े को लव कुश ने बनाया दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अजीत कुमार के ज्ञान और उनके खेल के तरीके से अमिताभ बच्चन भी प्रभावित हैं. अमिताभ उनसे कहते हैं कि आप बहुत अच्छे ढंग से खेल रहे हैं. साथ ही वह बाकी प्रतियोगियों को अजीत कुमार से प्रेरणा लेने को कहते हैं.बात दें कि अजीत कुमार से पहले इसी सीजन में जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज और मधुबनी के गौतम कुमार एक करोड़ रुपए जीत चुके हैं. केबीसी के अब तक इतिहास में ये पहली बार है जब बिहार के दो लोग एक करोड़ रुपए जीते हों. इससे पहले मोतिहारी के सुशील कुमार ने केबीसी में 5 करोड़ रुपए जीते थे. इस कंटेस्टेंट से बिग बॉस के घर में शादी करना चाहती हैं देवोलीना लेकिन रखी है यह शर्त 14 नवंबर को है बाल दिवस, टीवी स्टार्स ने शेयर की अपनी यादें खुद को लादेन मानती हैं राखी सावंत, कहा- 'ओबामा बिन लादेन मेहनत...'