दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी अपनी निंजा Z250 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। जानकारी के मुताबित कंपनी इसे 22 अप्रैल को लॉन्च कर सकता है। कंपनी का कहना है कि इसके फीचर्स में काफी बदलाव किए जा सकते हैं। बाइक लवर्स के लिए कावासाकी की ओर से एक शानदार तोहफा होगा है आइये इस बाइक के कुछ शानदार फीचर- 1.नई कावासाकी Z250 फेसलिफ्ट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा होगी। 2.कावासाकी Z250 फेसलिफ्ट की कीमत 3.11 लाख रूपए हो सकती है। 3.इसके ABS वाले मॉडल की कीमत 3.35 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है। 4.कावासाकी Z250 में 249cc का लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा। 5.जिसे 32bhp की पॉवर और 21Nm का टॉर्क मिलेगा। 6.इसके अलावा बाइक में 6स्पीड गियरबॉक्स मौजूद होगा। 7.बाइक का लुक्स Z900 और Z1000 से मिलता है। 8.यही वजह से की यह बाइक भी ज्यादा स्पोर्टी नज़र आती है। 9.कावासाकी Z250 का सीधा मुकाबला केटीएम 200 ड्यूक, होंडा सीबीआर से होगा। जानिए निसान की नई टेरानो से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें Aeromobil के लेटेस्ट वर्जन में यह बदलाव, जाने उड़ने वाली कार अप्रैल में पेश हो सकती है !