कावासाकी ने बाजार में उतारी यें 3 बाइक्स, जानेे खूबियां

बाइक्स की दुनिया की जानीमानी कंपनी कावासाकी ने हाल ही में भारत में अपनी तीन नई बाइक्स लॉन्च की हैं। यें तीनो बाइक्स बाजार में लोगों को अपनी ओर आकृषित कर रही हैं। यें तीनों बाइक्स  कंपनी ने Z900, Z650 और अपडेटेड Ninja 650 के नाम से  लॉन्च की हैं। इसके अलावा भी कावासाकी अपना एक और  प्रोडक्टस बाजार में उतार सकती हैं। यें नयी बाइक्स रेट्रो क्लासिक बाइक W800 भी बाजार में लॉन्च कर सकती है।  

फीचर- कावासाकी Z950 - इस बाइक में 948cc का इंजन लगा है जो 125PS पावर और 99Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के दमदार इंजन में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ ABS भी दिया गया है।   कावासाकी Z650- इस बाइक में 649cc का इंजन लगा है जो 67.3bhp पावर के साथ 65.7Nm टॉर्क जनरेट करता है। Z900 से थोड़ी कम पावरफुल लेकिन राइडर फ्रेंडली इस बाइक में भी ABS दिया गया है।   कावासाकी Ninja 650- कंपनी ने कुछ महीनों पहले लॉन्च हुई इस बाइक को अपडेट करके री लॉन्च किया है। इस बाइक को और भी ज्यादा शार्प लुक के साथ बाजार में उतारा गया है। गौरतलब है कि कंपनी ने इस बाइक पर बड़ा डिस्काउंट दिया था।

कीमत – कीमत की बात की जाएं तो दिल्ली एक्सशोरूम में तीनो बाइक्स की कीमत काफी अच्छी हैं फीचर और लुक के अऩुसार कीमत लोगों  को  आकृषित करती हैं।   कावासाकी Ninja 300 : 3.64 लाख रुपए कावासाकी Ninja 650 : 6.59 लाख रुपए कावासाकी Z650 : 5.19 लाख रुपए कावासाकी Versys 650 : 6.60 लाख रुपए कावासाकी Z900 : 9 लाख रुपए कावासाकी Z900 पहले से मार्केट में बिक रही Z800 को रिन्लेस कर चुकी है। कावासाकी की Z650 बाइक ER-6n को रिप्लेस किया है। कावासाकी Ninja 650 कंपनी की अपडेटेड बाइक है।

मारुति जल्द लॉन्च करेगी नये फीचर्स के साथ स्विफ्ट डिजाएर

मारुति सुजुकी की बिटारा ब्रेजा ‘’इंडियन कार ऑफ द इयर 2017’’

 

Related News