कावासाकी भारत में लॉन्च करेगी अपनी दमदार क्रूजर बाइक

दो पहिया निर्माता कंपनी कावासाकी मोटर भारत में अपनी नई क्रूजर वल्कन 650एस बाइक लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की आॅफिशल वेबसाइट पर इस बाइक का एक टीजर भी लांच किया गया है. हालांकि कावासाकी ने अपनी इस नई बाइक की लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई है. वल्कन 650S क्रूजर को सबसे पहले 2015 में पेश किया गया था. Kawasaki Vulcan S बाइक 'Ergo Fit' तकनीक पर आधारित है. इस क्रूजर बाइक में स्पोर्ट्स बाइक की चेसिस का इस्तेमाल किया गया है.

इस लिहाज से ये क्रूजर बाइक अन्य क्रूजर बाइक्स के मुकाबले काफी हल्की भी है. इस बाइक में हाई ट्रैक्शन टायर्स पेश किये गए है. जो की मोटरसाइकल को सड़क पर अच्छी पकड़ दिलाने में मददगार साबित होते है. आपको बाटे दें की कंपनी ने अपनी इस बाइक में कावासाकी निंजा 650 वाला 649cc पैरेलल टि्वन मोटर इस्तेमाल किया है. ये इंजन 6,600 Rpm पर 62.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने की छमता रखता है.

इस दमदार मोटर को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी इस बाइक को भारत में करीब 5.5 लाख रुपए की कीमत पर पेश कर सकती है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक में ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम बतौर स्टैंडर्ड फीचर के रूप मेर पेश कर सकती है.  

 

जीप भारत में लांच करेगी अपनी कॉम्पैक्ट SUV कार

ऑडी अपनी कुछ कारों पर दे रही 8.85 लाख रूपए का डिस्काउंट

भारत में पेश होंगी वॉल्वो की BS-VI मानक वाली कारें

 

Related News