KBC 11 : सात करोड़ जीतने का दावा करने वाली ये टीचर हुई शो से बाहर

भारत में बहुत से लोगो को करोड़पति बना चुका केबीसी 11 में महाराष्ट्र के कल्याण की रहने वालीं अश्विनी भोसले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर बैठीं. अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचकर अश्विनी इतनी खुश हुईं कि वो चप्पल पहनना ही भूल गईं. अमिताभ बच्चन अश्विनी से कहते हैं कि 'आप अपनी चरण पादुका भूल आईं.' अमिताभ की ये बात सुनकर सभी मुस्कुराने लगे है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केबीसी में दिखाए जाने वाले वीडियो में अश्विनी दावा करती हैं कि वो सात करोड़ रुपये जीत लेंगी. अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि 'आप बच्चों को कौन सा विषय पढ़ाती हैं?' तो अश्विनी बताती हैं कि वो बच्चों को सारे विषय पढ़ाती हैं. अमिताभ कहते हैं कि 'आप बहुत गुणी हैं जो इतना सबकुछ जानती हैं.'

अश्विनी बच्चों को सभी विषयों के ट्यूशन पढ़ाती हैं लेकिन वो दूसरी या तीसरी कक्षा के सवाल पर ही अटक गईं.

यह सवाल था- इनमें से किसका मान सबसे अधिक है?  a. 100-1 b. 200-111 c. 300-222 d. 400-333 

इस सवाल के जवाब के लिए उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसका सही जवाब था- '100-1'

इसके अलावा अश्विनी से ये सवाल पूछे गए-

प्रश्न: इस लोकप्रिय हिंदी कहावत को पूरा करें- 'नाच न जानें... टेढ़ा' उत्तर: आंगन

प्रश्न: नूडल्स, बर्गर किस तरह का फूड होता है? उत्तर: फास्ट फूड

प्रश्न: पारंपरिक तौर पर इनमें से किस अवसर पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है? उत्तर: बसंत पंचमी

अश्विनी से पूछा गया आखिरी सवा  प्रश्न: इनमें से किस उपनिषद या प्राचीन दार्शनिक पुस्तक के नाम का अर्थ है महान वन पुस्तक? उत्तर: बृहदारण्यक उपनिषद

इस सवाल का जवाब अश्विनी को नहीं पता था जिसके बाद उन्होंने खेल से क्विट कर लिया और वो केवल 1.60 लाख की रकम जीतने में सफल रही.

इस दिन गोकुलधाम में धमाकेदार एंट्री लेंगी दयाबेन, ऐसा है प्लान

रोहित सुचांती के बिना ही सृष्टि रोड़े ने मनाया अपना धमाकेदार जन्मदिन

कसौटी जिंदगी के 2 को पूरे हुए एक साल, ऐसे मनाया जश्न

 

Related News