भारत में दर्शकों को करोड़पति बनाने वाला टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' 11 में बिहार के रहने वाले गौतम झा इस सीजन के तीसरे करोड़पति हैं. मंगलवार को प्रसारित एपिसोड में गौतम झा ने अपना खेल शुरू किया. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा- इन मुख्यमंत्रियों को उनके राज्यों के अनुसार उत्तर से दक्षिण की ओर रखें. जवाब था- कैप्टन अमरिंदर सिंह, विजय रूपाणी, वाई एस जगन मोहन रेड्डी, पिनारयी विजयन. इसका सही जवाब केवल दो ही कंटेस्टेंट ने दिया. सबसे जल्दी जवाब देने की वजह से गौतम हॉट सीट पर बैठने में सफल रहे है. गौतम झा से अमिताभ बच्चन ये सवाल पूछे- सवाल: यदि आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने पास इनमें से कौन सा दस्तावेज रखने की आवश्यकता होगी? जवाब: पासपोर्ट सवाल: भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले इस कथन 'कोस-कोस पर पानी बदले चार कोस पर वाणी' में 'कोस' क्या है? जवाब: दूरी की इकाई सवाल: स्वरा भास्कर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के शीर्षक से कौन सा शब्द गायब है- 'अनारकली ऑफ...'? जवाब: आरा सवाल: इनमें से कौन सा त्योहार सूर्य षष्ठी के रूप में भी जाना जाता है? जवाब: छठ सवाल: इस गाने को सुनकर फिल्म को पहचानिए जवाब: बादशाह सवाल: सिंडिकेट बैंक के लोगो में इनमें से किस जानवर का चित्र अंकित होता है? जवाब: कुत्ता सवाल: जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा हिंदी साहित्य के किस युग के चार मुख्य स्तंभ माने जाते हैं? जवाब: छायावादं बंद होने की कगार पर पहुंचा संजीवनी 2, जानिए क्या कहा प्रोड्यूसर ने Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला को आया जबदस्त गुस्सा, शो में एक के बाद एक एक्ट्रेस के निकले आंसू अंग्रेजी में बहुत कमजोर है बिग बॉस की यह कंटेस्टेंट, नहीं बता पाई गॉगल की स्पेलिंग