नवरात्रि में व्रत के दौरान इन चीज़ों का रखें परहेज़ , मिलेगी सिद्धि

हिन्दू सनातन धर्म में चैत्र महीने का बड़ा महत्व माना जाता है क्यूंकि चैत्र से नववर्ष आरम्भ होता है. चैत्र की शुरुआत सम्पूर्ण भारतवर्ष में गुड़ी पड़वा के उत्सव से मनाई जाती है. चैत्र नवरात्रि 18 मार्च से शुरू हो रही हैं और इस बार 9 दिनों की बजाय 8 दिनों की होंगी क्योंकि अष्टमी तिथि और नवमी तिथि दोनो एक साथ पड़ रही है. इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा जिसे काफी शुभ माना जाता है. नवरात्रि के दिनों में उपवास रखने के दौरान कई लोग कई गलतियां कर देते हैं जिस कारण उन्हें पूजा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है इसलिए हम आपको बता रहे यह गलतियां जिन्हे आप पुनः न दोहरा सकें. 

1. नवरात्रि पर नौ दिनों तक व्रत रखने वालों को न ही बाल कटवाने चाहिए और न ही शेविंग करनी चाहिए. अगर आप नवरात्रि में कलश की स्थापना करते है और अखंड ज्योति जला कर रखते है तो इस दौरान घर को खाली छोड़कर नहीं जाना चाहिए. 2. नवरात्रि के 9 दिनों तक नींबू काटना अशुभ होता है इसलिए भूलकर भी नींबू नहीं काटना चाहिए इसके अलावा नॉनवेज,प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए. 3. विष्णु पुराण के अनुसार इन नौ दिनों में दोपहर के समय नींद लेना अशुभ होता है. इससे व्रत का उचित फल नहीं मिलता. 4. नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनना चाहिएसाथ ही इस दौरान चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.

चैत्र नवरात्रि 2018 : नवरात्रि में ये 10 उपाय करने से खुल जाएगी आपकी किस्मत

नवरात्री 2018: जानिए नवरात्री में व्रत रखने के वैज्ञानिक कारण

चैत्र नवरात्री 2018 : नौ देवियों को पूजने के लिए नौ चमत्कारी मंत्र

 

Related News