हल्दी की रस्म करते वक़्त ध्यान रखे ये बाते

हिन्दू शादियों में हल्दी की रस्म को काफी अहमियत दी जाती है. इस रस्म को लेकर वर-वधु के साथ-साथ घरवालों को भी काफी उत्सुकता होती है. आज के समय में यह मात्र एक रस्म ना होकर, मौज-मस्ती का भी जरिया बन गई है.

लेकिन मस्ती-मस्ती में कहीं वर-वधु का आने वाला भविष्य तबाह ना हो जाए, इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि हल्दी की रस्म के दौरान लोग एक ऐसी भूल कर बैठते हैं, जो उन्हें नहीं करनी चाहिए. तो अगर आपके घर में या जान पहचान में किसी की शादी होने वाली है, तो एक बात का अवश्य खयाल रखें. वर या वधु को हल्दी लगने के बाद, हल्दी की रस्म में उन्होंने जो कपड़े पहन हुए थे, उन कपड़ों को इधर-उधर बिल्कुल न फेंके.

ये कपड़े या तो स्वयं ही जला दें या फिर सही समझें तो नदी में प्रवाहित कर दें. इसका कारण है कि शादी की हल्दी वाले कपड़े पर काला जादू बहुत आसानी से कराया जा सकता है. इसका जादू मौत तक पीछा नहीं छोड़ता.

इसलिए बेहतर होगा कि ये कपड़े गलत हाथों में ना लगें और पहले ही नष्ट कर दिए जाएं. अन्यथा ना चाहते हुए भी वर-वधु का आने वाला भविष्य खतरे में पड़ सकता है.

क्या है आरती करने का सही तरीका

 

Related News