नए स्मार्टफोन को ऐसे रखें सुरक्षित

अगर अपने कोई नया स्मार्टफोन ख़रीदा है तो बेशक आप उसकी सिक्यॉरिटी को लेकर चिंतित होंगे. अगर आप चाहते है कि आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहे तो यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने नए स्मार्टफोन को लम्बे समय तक सही सलामत रख पाएंगे.

अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए हमेशा अच्छी क्वॉलिटी के टेम्पर्ड ग्लास का प्रयोग करें. सामान्य स्क्रीन गार्ड फोन की स्क्रीन को सिर्फ स्क्रैच से बचा पाते है टूटने गिरने से नहीं. अपने स्मार्टफोन की बॉडी को स्क्रैच और डेंट आदि से बचाने के लिए बेहतर क्वॉलिटी का बैक कवर इस्तेमाल करें. जरूरत के हिसाब से बैक कवर या फ्लिप वाले कवर चुन सकते हैं. आप अपने स्मार्टफोन का बीमा भी करा सकते है. इस दिनों कई कंपनियां यूजर्स को स्मार्टफोन का बीमा ऑफर कर रही हैं. इसमें फिजिकल डैमेज, लिक्विड डैमेज जैसी अन्य खराबियां शामिल रहती है. आप अपने निजी पिक्चर्स और डाटा को अन्य लोगो से दूर ही रखना चाहते है ऐसी में आप AppLock ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी मदद से आप ऐप, फोटो गैलरी जैसे ऐप्स को लॉक कर के रख सकते है.

 

अपने स्मार्टफोन में जरूर रखें ये ऐप

आपकी जान बचा सकता है आपका स्मार्टफोन

ऐसे पकड़ें अपने फोन का वायरस

इंटरनेट की खुली दुनिया मासूमों को कर रही मानसिक बीमार

जियो के नए प्लान के तहत मिल रहा 750GB फ्री डाटा

 

Related News