घर में मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है। बताया जाता है कि इसे लगाने से आर्थिक तंगी समाप्त हो जाती है। यदि घर में मनी प्लांट लगाने जा रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें वरना आपको भारी अंजाम भुगतना पड़ सकता है। खास तौर पर मनी प्लांट को भूलकर भी घर की उत्तर पूर्व दिशा में न लगाएं। वही अगर आप उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाते हैं तो घर के सदस्यों की इनकम पर प्रभाव पड़ता है। विशेष ध्यान रहे कि मनी प्लांट की बेल नीचे की तरफ झुकी हुई या फर्श को छू नहीं रही हो। वास्तु के मुताबिक, घर में लगे मनी प्लांट की बेल जमीन को छू रही है तो इससे घर में कंगाली आ जाती है। वही यदि घर में मनी प्लांट लगा रहे हैं तो यह भी ध्यान रखें कि वह कभी भी सूखना नहीं चाहिए। भूलकर भी मनी प्लांट तो घर के वॉशरूम के आसपास न लगाएं, यह शुभ नहीं होता है। साथ ही यदि कोई आपके मनी प्लांट की बेल मांगे तो मना कर दें, इसी प्रकार किसी दूसरे से आप भी न लें। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट के लेन-देने से शुक्र ग्रह प्रभावित होता है, जिससे निर्धनता आती है। वट सावित्री पूर्णिमा के दिन बन रहा है ये शुभ योग, जानिए मुहूर्त निर्जला एकादशी पर कर लें ये एक टोटका, कर देगा आपको मालामाल क्या पीरियड्स में कर सकते हैं निर्जला एकादशी व्रत?