एक्जिमा वाली स्किन पर मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें

एक्जिमा एक प्रकार का स्किन इंफेक्शन है, यदि ये चेहरे पर हो तो मेकअप के जरिये इसे छुपाना जरूरी हो जाता है, मगर एक्जिमा में किस तरह मेकअप किया जाए. इससे एग्जिमा के दाग भी गायब हो जाएंगे. एग्जिमा वाली स्किन पर वॉटरप्रूफ मेकअप आजमाए. वाटरप्रूफ मेकअप में केमिकल की मात्रा बहुत कम होती है.

ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करे जिसका एसपीएफ 20 हो, ऑइल फ्री कॉम्पेक्ट का इस्तेमाल करे. शिया बटर को जादुई क्रीम के नाम से जाना जाता है. एक्जिमा वाली स्किन पर शिया बटर के साथ ग्लिसरीन और लेनोनिन का इस्तेमाल करे, इससे चेहरे पर निखार आता है. अगली बार जब भी क्रीम या लोशन खरीदे तो उसमे इन इंग्रीडिएंट्स की मौजूदगी जाँच ले.

एक्जिमा वाली स्किन पर ग्लिकोलिक एसिड, सैलिसिलक एसिड और रेटिनॉल युक्त क्रीम का इस्तेमाल बिलकुल न करे. खुशबूदार प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करे. एक्जिमा के कारण स्किन ड्राई और फ्लेकी हो जाती है. इसलिए हाइल्यूहरिक एसिड वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे, यह स्किन को माइश्चराइज कर दोबारा नमी देगा. यह स्किन के टेक्स्चर को भी निखारती है.

ये भी पढ़े 

मेकअप करते समय ये जरुरी बातें ध्यान नहीं रखी तो बिगड़ सकता है आपका चेहरा

सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाए पैरो की बदबू से छुटकारा

कलोंजी के इस्तेमाल से पाए स्किन और बालो की समस्याओ से छुटकारा

 

Related News