कई लोगों को सुपर बाइक पसंद आती है किन्तु बजट कम होने के कारण नॉर्मल बाइक ही लेना पड़ती है. हम में से कई लोग नॉर्मल लोग को सुपर बाइक का लुक देकर अपना शौक पूरा करते है. आइये आपको बताते है बाइक को मॉडिफाइड कराने से जुडी कुछ बातें. बाइक को मॉडिफाइड कराने में कम से कम 10 हजार रुपए का खर्च आता है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि कस्टमर्स बाइक पर किस तरह का बदलाव करना चाहते है. बता दे कि बाइक के इंजन और चेसिस को छोड़ कर बाकी किसी भी हिस्से को हम मॉडिफाइड कर सकते है. एक और बात बाइक को मॉडिफाइड कराने से पहले ग्राहक से बाइक की RC, फोटो, ID मांगी जाती है ताकि यह जाना जा सके कि बाइक चोरी की तो नहीं है. मॉडिफाइड के समय इंजन और चेसिस को बिलकुल न छेड़े. हद से ज्यादा मोडिफिकेशन न करवाए क्योकि इससे सर्विसिंग कराते समय समस्याएं आती है. इंजन, चेसिस और एग्जॉस्ट को छोड़कर बाइक के किसी भी हिस्से को मॉडिफाइड करा सकते है, इससे वारंटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एक बार इंश्योरेंस कंपनी से बात कर ले क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी मॉडिफाइड बाइक का इंश्योरेंस कवर खत्म कर देती है. ये भी पढ़े सेस बढ़ने से टोयोटा गाड़ियों की कीमतें बढ़ी इससे सस्ती और स्टाइलिश बाइक आपने पहले कभी नही देखी होगी भारत में लॉन्च हो सकती है 800CC इंजन के साथ डुकाटी स्क्रैम्ब्लर पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?